ऑटो चालकों की बैठक में पहुंचे निगम आयुक्त कहां सिटी बसों की मनमानी पर लगेगा अंकुश

ऑटो चालकों की बैठक में पहुंचे निगम आयुक्त कहां सिटी बसों की मनमानी पर लगेगा अंकुश
सागर शहर में बिना रूट और स्टॉपेज पर सिटी बसों के चलने और खड़े रहने के खिलाफ ऑटो रिक्शा यूनियन की बैठक पुराने सरकारी बस स्टैंड पर आयोजित की गई जिसमें सिटी बसों की मनमानी पर आंदोलन करने का अधिकार जिला ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी को सर्व सन्मित है दिया गया ऑटो चालकों की बैठक में पहुंचे निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा कि ऑटो यूनियन हड़ताल का अभी निर्णय ना लो दो दिन के अंदर आरटीओ ,नगर निगम,ट्रैफिक डीएसपी,सिटी बस प्रबंधन के साथ ऑटो यूनियन पद अधिकारियों की मीटिंग होगी जिसमें निगम विरुद्ध बिना तय रूट और स्टॉपेज पर अधिक समय तक रुकने वाली सिटी बसों की मनमानी पर अंकुश लगेगा निगम आयुक्त के आश्वासन पर ऑटो यूनियन जिला अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने सिटी बसों की मनमानी के खिलाफ होने वाली हड़ताल को एक सप्ताह तक स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि यदि ऑटो यूनियन की जायज मांगे नहीं मानी गई तो यूनियन पुणे बैठक कर हड़ताल करेगा इस संबंध में ऑटो यूनियन ने आयुक्त को सात सूत्रीय ज्ञापन भी सोपे जिसमें शहर में चलने वाली सिटी बसों का संचालन रूट पर ही तय हो स्टाफ पर सिटी बस रुकने की समय सीमा 5 मिनट से ज्यादा ना हो सिटी बस के ड्राइवर कंडक्टर का पुलिस सत्यापन के साथ ड्रेस कोड अनिवार्य हो सिटी बस कंडक्टर के सवारी बैठाने पर चिल्लाने पर रोक लगे राजघाट रोड पर बने नए बस स्टैंड पर सिटी बसों के जमघट को खत्म किया जावे ग्रामीण परमिट की शहर में शहर परमिट की ग्रामीण में सवारी परिवहन करने वाली बसों पर जुर्माने की कार्रवाई की जावे शहर के व्यस्ततम मेडिकल कॉलेज डिग्री कॉलेज रेलवे स्टेशन पुराने बस स्टैंड सिविल लाइन क्षेत्र में सवारी बैठाने के लिए घंटो घंटो खड़ी रहकर यातायात अवरोध कर रही सिटी बसों पर कार्रवाई की जावे
बैठक में राजेश शुक्ला इकबाल खान सुंदर यादव पवन खटीक शंकर चौरसिया राजकुमार प्रजापति मक्खन विश्वकर्मा राम खटीक सतीश अहिरवार मोनू खान राजेश रजक आर्यन कल्लू जैन लकी श्रीवास्तव इमरान खान सियापे खान विकास रजक सलीम कुरैशी अंशुल ठाकुर विक्की रैकवार मुस्तकीन विकास यादव अरबाज अनस निक्की अफजल इरफान सलीम कुरैशी अमित सेन छोटेलाल गुड्डू विश्वकर्मा राहुल लोहार रवि यादव अभिषेक ललित नीरज तिवारी शाहरुख कृष्णकांत सहित बड़ी संख्या में ऑटो चालक मौजूद थे
भावदिय: पप्पू तिवारी अध्यक्ष ऑटो रिक्शा यूनियन जिला सागर मोबाइल नंबर 9425188 634

Author

Next Post

राहतगढ़ वासियों को मिली बड़ी सौगातराहतगढ़ में खुलेगा लिंक कोर्ट , क्षेत्र वासियों को मिलेगी सुविधा

Sun Jul 28 , 2024
Post Views: 166 राहतगढ़ वासियों को मिली बड़ी सौगातराहतगढ़ में खुलेगा लिंक कोर्ट , क्षेत्र वासियों को मिलेगी सुविधासतीष सेन सागर ब्यूरोसागर एमपी/सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगातार विकास कार्य हो रहे हैं क्षेत्र वासियों के लिए निरंतर योजनाएं चल रही हैं ताकि क्षेत्र वासियों का अधिक से […]

You May Like

error: Content is protected !!