देवरी नगर में हो रही चोरी नगर की यातायात अवस्थाओं विजली कटौती और नगरपालिका में चल रही धांधली को लेकर जल्दी ही ज्ञापन सौंपा जाएगा बैठक में युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष गुरु ने लिए कई निर्णय
Sagar देवरी कलां/देवरी विधानसभा के युवक कांग्रेस एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों नेताओं के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी वरिष्ठ और युवाओं ने नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष आशीष गुरु को बधाई प्रेषित किये एवं शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया जिन्होंने देवरी में एक नेतृत्व का दायित्व आशीष गुरु को सोपा इसी तारतम में सभी ने नगर में चल रही चोरी यातायात अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए और उन्हेंको हल करने के लिए एक विशाल आंदोलन करने की बात रखी नगर में हो रही चोरी अघोषित विजली कटौती और नगरपालिका में चल रही धांधली को लेकर जल्दी ही ज्ञापन सौंपा जाएगा और संजय ब्रजपुरिया ,सुधीर बजाज ,सुरेंद्र ठाकुर अनिल मिश्रा सुनील मिश्रा सुधीर श्रीवास्तव हरीश लोधी गजेंद्र टेंगुरिया आशीष रावत राजू दीक्षित रानू खान हनी जैन राजेंद्र नायक बबलू लोधी राहुल लोधी ज्ञानी कोष्टी सहित नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहे