कलेक्टर श्री दुबे ने लगातार बारिश के दृष्टिगत सुरक्षा हेतु पुल–पुलियों पर बैरिकेड्स लगाने के दिए निर्देश
पुल–पुलियों पर पानी होने की स्थिति में पार नहीं करने की अपील
जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी–नालों के जलस्तर में वृद्धि होने के दृष्टिगत कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा ई पीडब्ल्यूडी को पुल–पुलियों पर बैरिकेड्स लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चौकीदारों की ड्यूटी लगाई जाने और नदी–नालों के जल स्तर पर भी सतत् नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री दुबे ने आमजन से भी अपील की है कि पुल–पुलियों पर पानी होने की स्थिति में उन्हें पार करने की कोशिश ना करें।