थाना देवरी में मोबाईल चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गया गिरफतार

सागर जिला थाना देवरी में मोबाईल चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गया गिरफतार

देवरी कला/थाना देवरी में मोबाईल चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गया गिरफतार
दिनांक 14.06.24 को फरियादी धर्मेन्द्र पिता कोमल प्रसाद साहू 33 साल नि. अम्बेडकर वार्ड देवरी द्वारा अज्ञात चोर द्वारा दुकान की प्लाई एंव चद्दर तोडकर वीवो, ओप्पो, वन प्लस एंव रेडमी कम्पनी के मोबाईल कीमती 80 हजार रुपये के चोरी कर ले जाने की रिर्पोट पर थाना देवरी में अपराध क. 305/24 धारा 457,380 ताहि. का अपराध पंजीवद्ध किया गया था। आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शशिकांत सरयाम अनुभाग देवरी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु ठीम गठित आरोपियों की पता तलाश की गई एंव साईबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपी कमलेश लोधी पिता रगराज लोधी उम्र 25 साल नि. चतुर्भटा थाना सुरखी जिला सागर से पूछतांछ की गई जिसने दुकान पर जाकर मोबाईल चोरी करने का प्लान बनाया और बस स्टेण्ड से एक आरी और पेंचकस खरीदकर दूकान की चद्दर काटकर व चेहरा को ढककर मोबाईल की दुकान के अन्दर घुसकर वीवो, ओप्पो, सेमसंग, वन प्लस एंव रेडमी कम्पनी के मोबाईल सहित कुल 18 मोबाईल चोरी करना बताया, कुछ मोबाईल वंही पर गिरना और 11 मोबाईल लेकर एकांत में मिट्टी के नीचे छुपा कर रख देना बताया आरोपी को आज दिनांक 24.07.24 को सायवर सेल की सहयता से पकडकर 11 नग मोबाईल जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. संधीर चौधरी, उनि. निशांत भगत, उनि. अनिल कुजूर, आर. राजीव, वीरेन्द्र, मुकेश, आशीष, मनीष, सायवर सेल प्र.आर. अमर तिवारी, प्र. आर. सौरभ रैकवार सायबर सेल का विशेष योगदान रहा

Author

Next Post

भोपाल के स्कूल में घुसकर सेक्रेटरी पर जानलेवा हमला।परिषद में स्टूडेंट्स को शामिल कराने मांगा पैसा, नहीं दिया तो स्कूल डायरेक्टर को पीटा।

Thu Jul 25 , 2024
Post Views: 617 भोपाल के स्कूल में घुसकर सेक्रेटरी पर जानलेवा हमला।परिषद में स्टूडेंट्स को शामिल कराने मांगा पैसा, नहीं दिया तो स्कूल डायरेक्टर को पीटा। डायरेक्टर को बंधक बनाया, मैनेजमेंट ने ABVP कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप। ओराइन्स इंटरनेशनल स्कूल में घुसकर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने की तोड़-फोड़। […]

You May Like

error: Content is protected !!