ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर
रामचरण मैथिल
बुलेरों
महिंद्रा थार ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक चालक की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत




महिंद्रा थार ने गाड़ी नंबर एमपी 04 सी एल 5413 बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार दुर्घटना में मृत्यु बाबूलाल आदिवासी पुत्र धनु लाल आदिवासी निवासी तेंदुखो की घटना स्थल पर हुई मौत
सूत्रों से मिली जानकारी महेंद्रा थार चालक आफरान पिता इरफान गोरिया निवासी बताए जा रहे है

बाइक से टकरा कर थार रोड से उतर कर एक गड्डे में जा घुसी जिसमे से एक बच्चा सहित एक बुजुर्ग महिला थी सवार जो महिंद्रा थार से बुजुर महिला और बच्चा गड्डे में गिर गई बुजुर्ग महिला को आई गंभीर चोट महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बाइक चालक की हुई घटना स्थल पर ही मौत
उपचार के लिए ले गए सुल्तानपुर स्वास्थ केंद्र डाक्टर ने युवक को किया मृत घोषित
सुल्तानपुर कैंप नंबर चार इटखेड़ी जोड़ के रायसेन सुल्तानपुर रोड पर हुआ हादसा
पल्सर बाइक पूरी तरह हुई छतिग्रस्थ

थाना सुल्तानपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सोपा शव महेंद्रा थार को हिरासत में लेकर थाने में खड़ी करवाकर
मार्ग कायम कर विवेचना कर रही है
सुल्तानपुर रायसेन