सांसद आलोक शर्मा ने उठाई बैरसिया में रेल लाइन बिछाने के लिए आवाज
आज बजट सत्र के दौरान जीरो आवर में पहली बार देश की संसद में बोलते हुए सांसद आलोक शर्मा ने संसदीय क्षेत्र की जनता से किए संकल्प के मुताबिक बैरसिया बाया गुना/ अशोकनगर तक रेल लाइन सर्वे कराने का मुद्दा उठाया। लोकसभा में बोलते हुए उन्होंने सभापति के माध्यम से माननीय रेल मंत्री जी से आग्रह किया है कि जनहित के इस मुद्दे को इसी बजट में शामिल किया जाए। जिससे बैरसिया में रेल लाइन का सर्वे किया जाकर लोगों को जल्द से जल्द रेल सुविधा का लाभ मिल सके।
क्या होगा फायदा
ग्रामीण इलाके में बड़ेगा रोजगार
व्यापार को मिलेगी गति
विकासशील भोपाल में बड़ेगी संभावनाएं