गुना महिला से मारपीट के मामले में विष्णपुरा में बवाल प्रशासन ने धराशायी की सरकारी जमीन पर बनीं आरोपियों की दुकानेंहिंदू संगठनों ने थाने में किया प्रदर्शन, जेसीबी लेकर पहुंचेमकान तोडऩे की मांग पर अड़े लोग, पुलिस वाहनों पर पथराव


गुना महिला से मारपीट के मामले में विष्णपुरा में बवाल प्रशासन ने धराशायी की सरकारी जमीन पर बनीं आरोपियों की दुकानेंहिंदू संगठनों ने थाने में किया प्रदर्शन, जेसीबी लेकर पहुंचेमकान तोडऩे की मांग पर अड़े लोग, पुलिस वाहनों पर पथराव

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोगुना जिले के फतेहगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम विष्णुपुरा में 22 जुलाई को सामने आई एक महिला के साथ मारपीट की घटना के बाद बवाल मच गया। मंगलवार को हिंदू संगठनों और पीडि़त पक्ष की ओर से फतेहगढ़ पुलिस थाने में उग्र प्रदर्शन किया गया। लोग जेसीबी लेकर थाना परिसर में पहुंच गए और आरोपियों के मकान तोडऩे की मांग करने लगे। इसी बीच गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने फतेहगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह को लाईन अटैच कर दिया गया। इसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और विष्णुपुरा पहुंचकर आरोपियों द्वारा नाहरगढ़ रोड टुईयाखेड़ा चौराहे पर अतिक्रमण कर बनाई गईं दो दुकानों को जेसीबी से जमींदोज कर दिया। हालांकि इस कार्रवाई से लोग संतुष्ट नहीं हुए और मौके पर ही पुलिस से आरोपियों का घर तोडऩे की मांग को लेकर अड़। भीड़ अनियंत्रित हो रही थी और पुलिस व प्रशासन द्वारा आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने से मना करने पर पथराव किया जाने लगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बावजूद लोगों का हुजूम बढ़ता गया। एहतियात के तौर पर गुना के सभी पुलिस थानों का बल विष्णुपुरा रवाना किया गया। कई घंटों तक विष्णुपुरा में बवाल जारी रहा। कार्रवाई के बावजूद अभी भी लोगों में आक्रोश है। किसी तरह की अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए विष्णुपुरा में सैकड़ों पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, वरिष्ठ अधिकारी भी मोर्चा संभाले हुए हैं। बता दें कि एक दिन पहले 22 जुलाई को विष्णुपुरा निवासी दीपचंद लोधी का विवाद पड़ोस में रहने वाले फरीद खां, रफीक खां और राजू खां के साथ हो गया था। सरकारी जमीन को लेकर दोनों पक्ष आपस में झगड़ रहे थे। तभी दीपचंद के साथ मारपीट की जाने लगी। दीपचंद लोधी को बचाने आई उसकी पत्नि रामवती लोधी के साथ आरोपी मारपीट करते हुए उसके ऊपर बैठ गए और बर्बरतापूर्ण तरीके से उसे बुरी तरह पीटा गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद जिलेभर में घटना को लेकर आक्रोश पनप गया है।

Author

Next Post

सफाई कर्मचारियों को शासन की योजनाओं, नियमों का मिले लाभ- अध्यक्ष श्री करोसिया

Wed Jul 24 , 2024
Post Views: 554 सफाई कर्मचारियों को शासन की योजनाओं, नियमों का मिले लाभ- अध्यक्ष श्री करोसियासफाई कर्मचारियों के परिजनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं- अध्यक्ष श्री करोसियामप्र सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री करोसिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न रायसेन, 24 जुलाई 2024मप्र राज्य सफाई कर्मचारी […]

You May Like

error: Content is protected !!