उज्जैन पुलिस अनाज व्यापारी के साथ हुई लूट का बड़नगर पुलिस ने किया खुलासा घटना में शामिल कुल 03 आरोपी गिरफ्तार।कुल 202500 रू का मश्रुका आरोपियों से किया बरामद।

उज्जैन पुलिस अनाज व्यापारी के साथ हुई लूट का बड़नगर पुलिस ने किया खुलासा घटना में शामिल कुल 03 आरोपी गिरफ्तार।कुल 202500 रू का मश्रुका आरोपियों से किया बरामद।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 13.07.24 को थाना बड़नगर पर फरियादी मनोहर खाबिया निवासी शिवाजी पथ बड़नगर के व्दारा बताया गया कि मेरी अनाज गल्ले की दुकान कैसुर रोड़ सांवरिया चौपाटी पर है रोजाना सुबह 05.00 बजे दुकान खोलने व अनाज खरीदने के लिए रुपये लेकर जाता हुँ आज भी सुबह करीबन सुबह 05.25 बजे मैं अपने घर से दुकान पर जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से निकला तथा झोले में 1,20000/- रुपए नगद जिसमें 500-500 के नोट की दो गड्डियां तथा ₹200 के नोट की एक गाड्डी थी जब मैं अपनी दुकान पर जा रहा था तो अंग्रेजी शराब दुकान के सामने खोब दरवाजा पर तीन लड़के एक लाल रंग की मोटरसाइकिल के पास खड़े थे व मेरी तरफ देख रहे थे मैं उन्हें वहीं खड़ा छोड़कर अपनी दुकान पर चला गया जहां जाकर मैंने अपनी दुकान का शटर खोला व दुकान पर रखे लकड़ी के गले में झोले में रखे 120000/- रुपए रखे वह गले को दुकान के बाहर टेबल पर ताला लगाकर रख दिया तथा करीब 05:35 बजे में अपनी दुकान के बाहर जब झाड़ू लगा रहा था तभी जो तीन लड़के मुझे अंग्रेजी शराब दुकान के सामने खड़े मिले थे वही तीनों लड़के लाल रंग की मोटरसाइकिल से मुंह पर कपड़ा बांधकर मेरी दुकान पर आए तथा पीछे बैठे लड़के ने मोटरसाइकिल से नीचे उतरकर अपने हाथ में लिए बेसबॉल जैसे डंडे से मेरे ऊपर अचानक हमला किया जिससे मुझे बाएं हाथ की अंगुली वह बाएं आंख के ऊपर चोट आई तभी मोटरसाइकिल पर बीच में बैठे लड़के ने मोटरसाइकिल से नीचे उतरकर मेरी टेबल पर रखा मेरा लकड़ी का गला जिसमें 120000/- रुपए रखे थे वह वहां से उठा लिया व मेरे उस गल्ले को लेकर तीनों लड़के मोटरसाइकिल पर बैठकर लोहान तरफ भाग गए। फरियादी की रिर्पोट पर थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 351/24 धारा 309(6) बीएनएस दर्ज कर तुरन्त विवेचना प्रारम्भ की गई।

पुलिस कार्यवाही –
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयो के दिशा निर्देश पर अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु टीम बनाकर भिन्न भिन्न स्तर से अनुसंधान प्रारंभ किया गया घटना स्थल तरफ आने जाने वाले विभिन्न मार्गो के 150 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर। टीम व्दारा सतत कार्यवाही कर सीसीटीवी फुटेज मे अज्ञात आरोपीयो की पतारसी करते पीरझलार होते हुवे गौतमपुरा पहुचे जहाँ पर सीसीटीवी फुटेज चैक करते घटना स्थल पर देखी गई मोटर साईकिल रुनजी चौराहा पर देखी गई।घटना मे उपयोग हुई काले रंग लाल पट्टे की मोटर साईकिल के बारे मे पुछताछ करते मुखबिर से सुचना मिली कि उक्त मोटर साईकिल शुभम पिता बंशीलाल जाति नाई की होना बताया।टीम द्वारा तलाश करते शुभम पिता बंशीलाल निवासी रुनजी गौतमपुरा की तलाश कर शुभम कृषि मंड़ी मे दुकान पर मिला।जहाँ पर शुभम से मोटर साईकिल के बारे मे पुछताछ करते मोटर साईकिल स्वंय की होना बताया। मोटर साईकिल के बारे मे पुछते शुभम द्वारा बताया गया कि मेरी मोटर साईकिल दिनांक 12.07.2024 की शाम 06.00 बजे मेरा दोस्त असलम पिता सलीम मंसुरी निवासी पिंजारा मोहल्ला रुनजी गोतमपुरा अपने परिवार के व्यक्ति को इलाज के लिये ले जाने का कहकर ले गया था।शुभम की सुचना पर से तत्काल असलम के घर पहुचा जहाँ पर पुलिस को आता देख भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़ा जहाँ नाम पता पुछते अपना नाम असलम पिता सलीम मंसुरी निवासी पिजारा मोहल्ला रुनजी होना बताया। घटना के संबंध मे असलम से पुछताछ करते अपने साथी मनीष उर्फ उमेश पिता लाखन निवासी रुनजी गौतमपुरा और जाहिद पिता नजीर मंसुरी निवासी पिंजारा मोहल्ला रुनजी गौतमपुरा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया। टीम द्वारा दोनो आरोपीयो की तलाश कर गौतमपुरा से गिरफ्तार किया गया।आरोपीयो से पुछताछ करते अपना जुर्म करना स्वीकार किया। बाद आरोपीयो से व्यापारी से लूटे गये नगदी रुपयो के बारे मे पुछताछ करते बताया गया कि लूटे गये नगदी रुपये हम लोगो ने आपस मे बाँट लिये जिसमे असलम पिता सलीम ने 60000/-रुपये ,उमेश उर्फ मनीष पिता लाखन ने 20000/-रुपये और जाहिद पिता नजीर ने 40000/-रुपये बांटना बताया। बाद आरोपियों को समक्ष पंचान विधिवत गिरफ्तार किया गया । प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपी 01. असलम मंसुरी पिता सलीम मंसुरी उम्र-24 साल निवासी पिंजारा मोहल्ला रुनजी गौतमपुरा से नगदी 54500/-02. मनीष उर्फ उमेश पिता लाखन भील उम्र-20 साल निवासी रुणजी गौतमपुरा से नगदी 16500/- 03. जाहिद पिता नजीर मंसुरी जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी पिंजारा मोहल्ला रुनजी गौतमपुरा से 31500/- कुल नगदी 102500/- रूपये,एक प्लसर मोटर सायकल व लूटा हुआ लकड़ी का गल्ला जप्त किया। जो गल्ला पैसे निकालने के बाद घटनास्थल से 01 कि.मी.कैसुर-लोहाना रोड़ किनारे झाड़ियो मे फेक दिया था

तरिका-ए-वारदात – घटना दिनांक 13.07.2024 से एक दिन पहले आरोपी असलम पिता सलीम अपने साथी जाहिद मंसुरी के साथ अनाज व्यापारी के यहाँ पर मौका देखने आया।असलम ने अपने साथी उमेश उर्फ मनीष पिता लाखन निवासी रुणजी गौतमपुरा और जाहिद मसुरी पिता नजीर मसुरी निवासी पिंजारा मोहल्ला रुणजी गौतमपुरा के साथ मिलकर अनाज व्यापारी के यहाँ लूट करने की योजना बनाई। फिर दिनांक 13.07.2024 की सुबह 04.00 बजे एक काले रंग लाल पट्टे की बजाज प्लसर मोटर साईकिल से बड़नगर आये और अनाज व्यापारी की दुकान पर आकर आरोपी मनीष उर्फ उमेश पिता लाखन द्वारा फरियादी मनोज खाबिया को सिर पर बेसबॉल का ड़ंड़ा मारा व आरोपी जाहिद पिता नजीर मंसुरी ने बाहर रखा गल्ला उठाकर मोटर साईकिल कैसुर रोड़ की तरफ भाग गये।

नाम आरोपीः-
01.असलम मंसुरी पिता सलीम मंसुरी उम्र-24 साल निवासी पिंजारा मोहल्ला रुनजी गौतमपुरा
02.मनीष उर्फ उमेश पिता लाखन भील उम्र-20 साल निवासी रुणजी गौतमपुरा
03.जाहिद पिता नजीर मंसुरी जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी पिंजारा मोहल्ला रुनजी गौतमपुरा

आपराधिक रिकार्ड़ः-
आरोपी जाहिद मंसुरी पिता नजीर मंसुरी के विरुद्ध जिला रतलाम के थाना नामली में डकैती की धारा में एक प्रकरण दर्ज है।

मिला मालः-
01.नगदी 102500/-रुपये
02.एक लकड़ी का गल्ला
03.एक बजाज प्लसर मो.सा.क्रं.एम.पी.09 ड़ी.सी.5852 कीमति 100000/-
कुल जप्ती कीमती करीब 202500/-रुपये.

▪️सराहनीय भूमिका- एसडीओपी श्री महेन्द्र सिंह परमार अनुभाग बडनगर , निरीक्षक श्री अशोक पाटीदार,उनि.सतेन्द्रसिंह चौधरी,उनि.राकेश चौहान,उनि.प्रतीक यादव(सायबर सेल),सउनि मानसिंह वास्कले,सउनि भुरिया मोहरे,सउनि नारायणसिंह वास्कले,प्र.आर.576 राहुलसिंह,प्र.आर.918 हेमराज खरे, प्रआर प्रेम सबरवाल(सायबर सेल) ,प्र.आर.राजपालसिंह(सायबर सेल),आर.09 रामचरण चौहान ,आर.476 रुपेश पर्ले,आर.939 अजय चौहान,आर.1314 संदीप बामनिया,आर,736 मुकेश नागर,आर.1134 मयंक राव,आर.1473 शोभित शुक्ला,म.आर.1696 ज्योति हाड़ा की सराहनीय भूमिका रही

Author

Next Post

गुना महिला से मारपीट के मामले में विष्णपुरा में बवाल प्रशासन ने धराशायी की सरकारी जमीन पर बनीं आरोपियों की दुकानेंहिंदू संगठनों ने थाने में किया प्रदर्शन, जेसीबी लेकर पहुंचेमकान तोडऩे की मांग पर अड़े लोग, पुलिस वाहनों पर पथराव

Tue Jul 23 , 2024
Post Views: 290 गुना महिला से मारपीट के मामले में विष्णपुरा में बवाल प्रशासन ने धराशायी की सरकारी जमीन पर बनीं आरोपियों की दुकानेंहिंदू संगठनों ने थाने में किया प्रदर्शन, जेसीबी लेकर पहुंचेमकान तोडऩे की मांग पर अड़े लोग, पुलिस वाहनों पर पथराव भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस […]

You May Like

error: Content is protected !!