पेंशनर मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 जुलाई सौंपेंगे ज्ञापन
रायसेन। सुल्तानपुर प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन जिला रायसेन इकाई के बैनर तले बुधवार को सुबह करीब11 बजे मुख्य मंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपेगै

वही रायसेन एसोसिएशन जिला रायसेन इकाई के बैनर तले बुधवार को सुबह करीब11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पहुंचकर रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारी अपनी 9 सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर सीएम के नाम कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपेंगे।यह जानकारी देते हुए संगठन के सचिव जीएल शाक्याउपाध्यक्ष एके सोनी रामस्वरूप यादव,मोती लाल चंदेल,संतोष शर्मा अब्दुल जमील ने बताया कि इसके पूर्व सभी सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारी एकजुटता दिखाते हुए गोटी ढाबा साँची विदिशा रोड़ पर एकत्रित हो रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेंगे।उन्होंने समस्त रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारियों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया है।