पेंशनर मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 जुलाई सौंपेंगे ज्ञापन

पेंशनर मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 जुलाई सौंपेंगे ज्ञापन
रायसेन। सुल्तानपुर प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन जिला रायसेन इकाई के बैनर तले बुधवार को सुबह करीब11 बजे मुख्य मंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपेगै

वही रायसेन एसोसिएशन जिला रायसेन इकाई के बैनर तले बुधवार को सुबह करीब11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पहुंचकर रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारी अपनी 9 सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर सीएम के नाम कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपेंगे।यह जानकारी देते हुए संगठन के सचिव जीएल शाक्याउपाध्यक्ष एके सोनी रामस्वरूप यादव,मोती लाल चंदेल,संतोष शर्मा अब्दुल जमील ने बताया कि इसके पूर्व सभी सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारी एकजुटता दिखाते हुए गोटी ढाबा साँची विदिशा रोड़ पर एकत्रित हो रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेंगे।उन्होंने समस्त रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारियों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया है।

Author

Next Post

शासकीय माध्यमिक शाला की छात्र छात्राओं को नही हो रहा है दोपहर भोजन नसीब , तो कही स्कूलों में लटके रहते ताले

Tue Jul 23 , 2024
Post Views: 375 रायसेन जिले की तहसील सिलवानी के ग्राम पंचायत अमगवां के गांव समनापुर जागीर में शासकीय माध्यमिक शाला की छात्र छात्राओं को नही हो रहा है दोपहर भोजन नसीब ,भूख पेट कैसे पढ़ाई करें विद्यार्थी,पत्रकारों द्वारा स्कूल जाकर बच्चों से बात करना चाहा तो मध्यान्ह भोजन महिला स्व […]

You May Like

error: Content is protected !!