रायसेन, 22 जुलाई 2024
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा समय सीमा वाले शासकीय पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री दुबे ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा उनके निराकरण की समीक्षा के दौरान डी और सी ग्रेड में शामिल विभागों के अधिकारियों को लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के साथ ही ग्रेडिंग में सुधार करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन में शिकायत प्राप्त होते ही निराकरण की कार्यवाही की जाए। कोई भी शिकायत अधिक समय तक लंबित ना रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रकरणो पर की गई कार्यवाही की विभागवार समीक्षा की तथा आयोग की विभागवार शिकायतों का निराकरण कर कार्यवाही विवरण भेजने के संबंधित विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में पीएचई, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।