रायसेन जिले के बेगमगंज वन परिक्षेत्र द्वारा जहां भू माफियाओं से वन भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जा रही है वहीं वन माफियाओं के यहां से अवैध रूप से उपयोग की जा रही सागोन लकड़ी भी जप्त करने की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप में मचा हुआ है।
सोमवार को वन परिक्षेत्र बेगमगंज के रेंजर अरविंद अहिरवार को
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की वार्ड 16 हदाईपुर मैं रामशरण विश्वकर्मा अवैध रूप से सागौन का उपयोग करते हुए फर्नीचर आदि बनाकर विक्रय कर रहा है।
जिस पर जिला वनमंडलाधिकारी विजय कुमार के निर्देश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार द्वारा टीम गठित की गई जिसमें परिक्षेत्र सहायक
एसएल डाबर, हेमराज कोली परिक्षेत्र सहायक मवई, विजय ठाकुर कार्यवाहक वनपाल, बृजकिशोर तिवारी वनरक्षक, कमलेश शर्मा वनरक्षक, विकास साहू वनरक्षक, सद्दाम खान वनरक्षक, निर्मला इमने महिला वनरक्षक, के के श्रीवास्तव, वाहन चालक सचिन ठाकुर को संबंधित के यहां भेजा गया जिन्होंने
छापामारी करते हुए

रामशरण विश्वकर्मा के घर से सागोन 25 नग,
एवं बने हुए दरवाजे, गोला लकड़ी के अलावा चिरान किए हुए पटिए जप्त किए गए जिसकी कीमत 75 हजार के करीब आकी गई और साथ मे लकड़ी का काम करने के लिए मशीन वसूला रुंदा, हथोड़े, पेड़ काटने की मशीन, लकड़ी साफ करने वाली मशीन,
लकड़ी फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल करने वाले सभी उपकरण जिनकी कीमत लगभग 25,000 आंकी गई । लकड़ी जप्त कर डिपो में रखी गई है। आरोपी के विरोध वन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।


