आधे घंटे तक एंबुलेंस का किया इंतजार नहीं मिलने पर गंभीर हालत में ही बाइक पर लेकर गया पिता अपने बेटे को108 एम्बुलेंस के इंतजार में तड़पता रहा गभीरघायल फोन लगाने पर टालते रहे 108 के ड्राइवर नहीं पहुंचे मौके पर

आधे घंटे तक एंबुलेंस का किया इंतजार नहीं मिलने पर गंभीर हालत में ही बाइक पर लेकर गया पिता अपने बेटे को108 एम्बुलेंस के इंतजार में तड़पता रहा गभीर
घायल फोन लगाने पर टालते रहे 108 के ड्राइवर नहीं पहुंचे मौके पर

शाजापुर जिले के। सलसलाई थाने पर एक पिता अपने खून से लथपथ बेटे को लेकर पहुंचा जहां पुलिसकर्मियों ने पहले उसे उपचार के लिए सलसलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र पहुंचाया, जहां से उसे गुलाना अस्पताल रैफर कर दिया गया, लेकिन एम्बुलेंस की व्यवस्था न होने पर पिता अपने बेटे को गंभीर हालत में बाइक से गुलाना अस्पताल पहुंचा, जहां घायल का उपचार कर शाजापुर जिला चिकित्सालय रेफर किया आपको बता दे की पूरा
मामला मेढ़ से घास काटने की बात पर हुए विवाद का है। जब जानकारी के अनुसार सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम तिंगजपुर में मेढ़ से घास काटने को लेकर सतीश पिता जयराम मालवीय और रतनलाल पिता मांगीलाल मालवीय में विवाद हो गया, जो खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसमें दोनो पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस घटना में सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उसका पिता जयराम मालवीय गंभीर हालत में लेकर सलसलाई थाने पहुंच गया। जहां पुलिसकर्मियों ने उसे देखा तो सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुलाना भेजा गया। लेकिन यहां भी परिजन अकोदिया की 108 एम्बुलेंस को फोन लगाते रहे लेकिन जब एम्बुलेंस नहीं आई तो पिता उसे अपनी बाईक पर गुलाना अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार किया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे वहां से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया जहां से एम्बुलेंस की सहायता से उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां उसका उपचार जारी है

Author

Next Post

➡️अब तक के खास समाचार ➡️

Sun Jul 21 , 2024
Post Views: 362 ➡️अब तक के खास समाचार ➡️ ➡️ ‘यूनेस्को के विश्व धरोहर केंद्र के लिए दस लाख डॉलर देगा भारत’, पीएम मोदी ने की घोषणा ➡️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया। भारत में पहली बार विश्व धरोहर समिति […]

You May Like

error: Content is protected !!