हथकड़ी ढीली कर गुना अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात अपराधी



हथकड़ी ढीली कर गुना अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात अपराधी

5 पुलिसकर्मियों की निगरानी के बावजूद भाग निकला तेगा पारदी

राजस्थान की चूरू पुलिस ने किया था गिरफ्गुना जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कुख्यात अपराधी हथकड़ी ढीली कर फरार हो गया। इस मामले के सामने आते ही गुना पुलिस में हड़कंच मच गया है। फरार बदमाश को पकडऩे के लिए पुलिस की कई टीमें रवाना की गई हैं। जानकारी के मुताबिक गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र निवासी तेगा पुत्र माखन पारदी जिला जेल गुना में बंद था। उसे 16 जुलाई को स्वास्थ्य खराब होने पर जिला अस्पताल लाया गया था। तेगा की निगरानी में एक एएसआई सहित 5 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इसके बावजूद गुरुवार तड़के करीब 5 बजे तेगा ने हाथ की हथकड़ी ढीली की और जिला अस्पताल से भाग निकला। उसके साथ वार्ड में 2 अन्य कैदी भी भर्ती थे, उन्हें भी भनक तक नहीं लगी। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने तेगा को बेड पर नहीं देखा, वे घबरा गए और आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। गुना जिले के एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने कैदी वार्ड पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं। पुलिस के मुताबिक तेगा पारदी एक आदतन अपराधी है, उसे कुछ समय पहले राजस्थान की चूरू पुलिस ने डकैती के मामले में गिरफ्तार किया था। गुना जिले में हत्या का प्रयास, चोरी सहित 7 आपराधिक मुकद्दमे दर्ज होने की वजह से तेगा को पुलिस के हवाले कर दिया था। तभी से वह न्यायिक हिरासत में था।

Author

Next Post

➡️अब तक के खास समाचार➡️

Thu Jul 18 , 2024
Post Views: 380 ➡️अब तक के खास समाचार➡️ ➡️लखनऊ- मकानों पर लाल निशान लगाने पर पड़ी फटकार,मंडलायुक्त ने सिंचाई विभाग के अफसरों से मांगा जवाब ,पंतनगर, रहीमनगर में सर्वे के दौरान लगाया गया था निशान ,इंद्रप्रस्थ नगर में भी सर्वे के दौरान लगाया गया था निशान,निशान से लोगों में मकानों […]

You May Like

error: Content is protected !!