युवती के साथ जबरजस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बड़नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवती के साथ जबरजस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बड़नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बड़नगर पुलिस पूरे उज्जैन जिले में सक्रिय पुलिस मानी जाती है युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बड़नगर पुलिस द्वारा धर दबोचा उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेन्द्र सिंह परमार के कुशल मार्गदर्शन मे बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार व बड़नगर पुलिस टीम के द्वारा दिनांक- 15.07.24 को युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकडा गया। दिनांक- 15.07.2024 को फरियादिया द्वारा थाना बडनगर पर रिपोर्ट की गई थी कि आरोपी द्वारा पीडिता के साथ डरा धमका कर उसके घर पर कई बार दुष्कर्म किया जिस पर थाना बडनगर पर धारा 376,376,2 (एन), 450,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दौरान दिनांक 17.04.2024 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया व आरोपी को माननीय न्यायालय बडनगर पेश कर जैल भेजा गया एवं बड़नगर पुलिस के द्वारा आरोपी का नाम सोनू उर्फ़ नितेश पिता राधेश्याम प्रजापत उम्र 30 साल निवासी मिर्ची बाज़ार आरोपी का स्वंय का ढाबा सोनू ढाबा कैसुर रोड पर है।

Author

Next Post

हथकड़ी ढीली कर गुना अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात अपराधी

Thu Jul 18 , 2024
Post Views: 537 हथकड़ी ढीली कर गुना अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात अपराधी 5 पुलिसकर्मियों की निगरानी के बावजूद भाग निकला तेगा पारदी राजस्थान की चूरू पुलिस ने किया था गिरफ्गुना जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कुख्यात अपराधी हथकड़ी ढीली कर फरार हो गया। इस […]

You May Like

error: Content is protected !!