सुल्तानपुर
आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की हुई मौत
थाना सुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम बागसपुर में आज एक मजदूर की मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार बरसात का मौसम हैं और किसानों को लेट बरसात होने से चिंता भी सता रही थी वही कल और आज की बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे और बरसात होते ही किसान अपने खेतों में धान की रोप लगाने के लिए गड़े बना कर मचाई कर रहे है और अपने खेतों में धान रोपने के लिए मजदूरों से रोप लगवा रहे है दो दिन से लगातार बिजली की गरज के साथ बरसात हो रही है वही आज बिजली गरज के साथ आकाश्य बिजली गिर गई युवक को सुल्तानपुर स्वास्थ केंद्र उपचार के लिए लाया गया जहा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया 25 वर्षीय युवक मजदूर की धान रोपते समय मौत हो गई आकाशीय बिजली उस समय गिरी जब एक युवक मजदूरी कर खेत में धान रोप रहा था तभी अचानक बिजली युवक के ऊपर गिर गई जिससे युवक की घटना पर ही मौत हो गई युवक देहगाव निवासी बताया जा रहा है जो अपने रिश्तेदार के यहां आया था और देहगांव बागसपुर मजदूरी करने के लिए ग्राम बागसपुर गया था बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई
सूचना सुल्तानपुर थाना पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर युवक का शव सुल्तानपुर स्वास्थ केंद्र पोस्टमार्टम के लिए लाया गया पोस्ट मार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौप कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है