शासकीय योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले विधायक: श्री पटेरिया

देवरी कला ।मध्य प्रदेश एवं भारत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे, गरीब अनपढ़, आम लोगों की समस्याओं को अधिकारी सम्मान, सद्भावना और सहानुभूति पूर्वक सुने और उनका निराकरण करें ,ताकि लोगों को समस्याओं के लिए शिकायत करने की जरूरत ना पड़े। उन्होंने कहा कि मेरा दायित्व है कि देवरी क्षेत्र के 2 लाख35 हजार मतदाताओं की बात को सुनना और उनकी समस्याओं को हल करना है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की भाषा और भाव आम लोगों के प्रति अच्छा हो और उनकी ताकि आम आदमी को यह महसूस ना हो कि विधायक का पत्र लेकर गए थे और भगा दिया गया, उनका अपमान किया गया ।अलग-अलग सभी विभागों की मॉनिटरिंग मैदानी आमले की सहभागिता सुनिश्चित करें यह बात देवरी क्षेत्र के विधायक पंडित बृज बिहारी पटेरिया ने एसडीएम सभा कक्ष में पहली प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहीं ।करीब 5 घंटे तक चली समीक्षा बैठक में सबसे ज्यादा जोर राजस्व से संबंधित समस्याओं पर दिया गया ।विधायक श्री पटेरिया ने कहा कि राजस्व से संबंधित नामांतरण, बटवारा ,बंदी ,बेजा कब्जा ,आम रास्तों पर कब्जा, ऐसे मामले चुनाव आचार संहिता के कारण पिछले 6 महीने से पेंडिंग हो गए हैं, ऐसे सभी प्रकरणों को गांव-गांव में मुनादी कराकर कैंप लगाकर निराकरण कराया जाएं उन्होंने कहा कि 6 माह में अस्वस्थ होने के दौरान इतने अधिक दिए स्टेनो और बेटे हो गए हैं। कि उनकी गिनती लगा पाना कठिन है अधिकारी किसी के फोन पर किसी का गलत काम ना करें उनके द्वारा जारी पत्र और अधिकृत फोन नंबर को वेरीफाई करके ही जायज एवं नियम अनुसार कार्य करें समीक्षा बैठक के दौरान देवी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बेड का अस्पताल में अपग्रेड करने अस्पताल परिसर में बाउंड्री वॉल निर्माण बस स्टैंड स्थित पुरानी अस्पताल को संजीवनी क्लिनिक बनाने और पुराने भवन की मरम्मत करने का प्रस्ताव तैयार कराया गया है ।समीक्षा बैठक के दौरान शासकीय अधिकारियों के अप डाउन करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए उनके देवरी मुख्यालय पर रहने की जानकारी मांगी गई है। समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी ।इसके बाद आयोजित आयोजित पत्रकार वार्ता में प्राथमिकता यह है कि प्राथमिकताएं की मध्य प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं। उनका लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक अनिवार्य रूप से पहुंचे ।लोगों की समस्याओं और आवेदनों को मौके पर निराकरण किया जाए पुलिस और राजस्व विभाग में आवेदकों की समस्याओं को सुने, बगैर भगा दिया जाता है। सबसे ज्यादा समस्या राजस्व की होती है ,इसलिए गांव-गांव कैंप लगाकर उनका निराकरण किया जाए, गांव गांव में सट्टा , में शराबशराब, यातायात की समस्या, लोक सेवा केंद्र में गड़बड़ी सभी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को कसावट लाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसडीएम मुनव्वर खान नहीं बैठक में आश्वासन दिया कि सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा। इस दौरान विधायक ने ग्रामीण अंचलों से लोगों की समस्याएं भी सुनी।

Author

Next Post

किसान का शव खेत किनारे पड़ा हुआ मिलने सै फैली सनसनी,सिर में चोट का निशान परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्ति की पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया जांच में

Wed Jul 17 , 2024
Post Views: 592 सिर में चोट का निशान परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्ति की पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया जांच में रायसेन जिले के बेगमगंज जनपद क्षेत्र अंतर्गत महुआ खेड़ा कला गांव में शाम 6 बजे अपने खेत पर गए किसान का शव खेत के साइड से नाले […]

You May Like

error: Content is protected !!