रायसेन –
छुटभैया नेता से पुलिस परेशान, सीएम सुरक्षा में सेंध, पुलिस ने थाने की खातिरदारी, माफी मांगने पर छोड़ा
देश भर में लोकसभा चुनाव चल रहे है और VIP नेताओं के तूफ़ानी दौरे चल रहे है ऐसे में पुलिस की ज़िम्मेदारी उनकी सुरक्षा को लेकर रहती है लेकिन छूटभैया नेता पुलिस को अपनी ड्यूटी नहीं करने देते है, ऐसा ही एक मामला मंगलवार को देखने को मिला जब छूटभैया नेता को सीएम के साथ सेल्फी लेने से पुलिस ने रोका तो छूटभैया ने पुलिस को देख लेने की धमकी दे डाली और धक्का मुक्की कर डाली बाद में पुलिस छूटभैया नेता को थाने ले आई, जहां रायसेन कलेक्टर और एसपी के सामने पुलिस से बदतमीज़ी करने के बदले में छूटभैया नेता ने माफ़ी माँगी।
रायसेन जिले के बेगमगंज में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा के बाद मुख्यमंत्री का क़ाफ़िला जैसे ही हैलीपैड की तरफ़ बढ़ा तो एक छूटभैया नेता प्रिंस समैया ने क़ाफ़िले के सामने आकर सेल्फ़ी लेने की कोशिश की तो पुलिस के आला अधिकारियों ने छूटभैया नेता से हट जाने को कहा तो नेता जी पुलिस पर ही बिफर गए और पुलिस को देख लेने की धमकी के साथ ही धक्का मुक्की कर डाली इसके बाद पुलिस छूटभैया नेता प्रिंस समैया को थाने ले आयी और उनकी जमकर ख़ातिरदारी की तब कहीं जाकर छूटभैया नेता जी की हेकड़ी उतरी और फिर पुलिस थाने में रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकास कुमार शाहवाल के सामने माफ़ी माँगी तब कहीं जाके नेता जी को पुलिस ने छोड़ा।
इस नेता के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि नेता जी सोने चांदी के आभूषणों की दुकान चलाते हैं और चोरी का माल भी खूब खरीदने हैं अभी कुछ साल पहले ही इन पर चोरी का माल खरीदने का आपराधिक प्रकरण भी बनाया गया था अब यह नेताजी VIP नेताओं के साथ सेल्फी खिंचवा कर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं और अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपना उल्लू सीधा करते हैं
