वरिष्ठ समाजसेवी मुनव्वर खान का निधन
भौंरासा निप्र :- काँग्रेस नेता इरफान मदनी के ताऊजी, मकसूद बाबा, जुनैद खान, जाहिद खान ढाबा के बड़े भाई, फैजान मदनी के पिता मुनव्वर खान का निधन हो गया है । मुनव्वर खान भौंरासा में होने वाले 20 साल से इज्तिमाई शादी सम्मेलन कमेटी के सदर एवं सेकेट्री के पदों पर रहे है उनके द्वारा समाजिक स्तर पर भी अनेकों कार्य किये गए है खान के निधन की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह एवं विधायक रजनीश सिंह ने दुरभाषा पर संपर्क कर परिवारजनों को संवेदनाए व्यक्त की वही नगर व क्षेत्र के वरिष्ठजनों ने भी इनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है ।