समनापुर सेठ सरपंच प्रतिनिधि ने कार्य गरीब कन्या का पुण्य विवाह स्वयं के व्यय पर विवाह कर दिया

समनापुर सेठ सरपंच प्रतिनिधि ने कार्य गरीब कन्या का पुण्य विवाह स्वयं के व्यय पर विवाह करा कर दिया पुण्य कार्य
देवरी कलां देवरी में एक सरपंच ऐंसा है जिन्होंने एक गरीब कन्या का विवाह अपने निजी खर्च पर अपने ही घर से करवाई जानकारी के अनुसार देवरी के पास ग्राम खैरीवीर से हैं जहां एक बच्ची पार्वती पिता स्व.भगवानदास ठाकुर ग्राम खैरीवीर की शादी ग्राम चंदेना निवासी धर्मेंद्र पिता सीताराम ठाकुर के साथ सरपंच गोमती पति कमलेश लोधी ने अपने निजी खर्च से सम्पन्न करवाई। जानकारी के अनुसार लड़की की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है और लडकी के पिता का निधन भी हो गया था,विन पिता की लड़की जिसकी शादी का जिम्मा यहां के सरपंच गोमती कमलेश लोधी ने लिया।और बडी ही धूमधाम से शादी सम्पन्न कराई गई। शादी में लडकी को गृहस्थी का पूरा सामान पलंग,सोफ़ा,अलमारी,कूलर सहित जरूरी सामग्री भी वितरित की गई।पूरे गांव के लिए भव्य भोज आदि की व्यवस्था भी की गई।और बारातियों का स्वागत सत्कार कर सुबह लडकी की विदाई की गई।यह पहली शादी नहीं है सरपंच द्वारा निजी खर्चें पर तीन शादियां और करवा चुके हैं। ग्रामवासियोंने बताया कि गांव के मुखिया ने गरीब असहाय बच्चियों के विवाह की जिम्मेदारी ली है जिसै वो पूरा करते हैं। सरपंच गोमती पति कमलेश लोधी से जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत शादी क्यों नहीं कराई तो उन्होंने बताया कि हम ग्राम के सरपंच हैं और हर सरपंच का दायित्व होना चाहिए कि उसके ग्राम का कोई भी परिवार तकलीफ में न हो।लडकी की इच्छा थी उसकी शादी घर से ही सम्पन्न हो जिसे हम सभी ने सहयोग से पूरी कराई।

Author

Next Post

उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने तीन आईपीएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया ।

Wed Jul 17 , 2024
Post Views: 318 ➡️ लखनऊ । उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने तीन आईपीएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया ।➡️ 2016 बैच के अभिषेक वर्मा पुलिस अधीक्षक हापुड से पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश बनाया।➡️ कुंवर ज्ञानंजय सिंह पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद से पुलिस अधीक्षक हापुड़ बनाया।➡️ […]

You May Like

error: Content is protected !!