तीसरी रेलवे लाइन पर ट्रेन से टाइगर के तीन सावक टकराए थे जिसमें से एक की मौके पर दो घायल

*बुधनी सीहोर*


बुधनी सोमवार को तीसरी रेलवे लाइन पर ट्रेन से टाइगर के तीन शावक टकरा गए जिसमें से एक शावक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी बाकी दो घायलों को रेस्क्यू करने के लिए वन अमला जब मिडघाट के जंगल में वन विभाग की टीम वहां पहुंची तो टाइगर शबक की मां शेरनी वहा पर दहाड़ती हुई आ पहुंची। जिसके कारण वन विभाग का अमला मौके से वापस आ गया दूसरे दिन एसडीएम बुधनी राधेश्याम बघेल की सूझबूझ से कलेक्टर सीहोर से बात कर
फॉरेस्ट अमले के साथ मिलकर रेलवे से स्पेशल ट्रेन कलेक्टर सीहोर प्रवीण सिंह लेकर आए व घायल दोनों टाइगर के साबको को रेस्क्यू कर विशेष ट्रेन से भोपाल लेकर रवाना हुए जहां कमलापति स्टेशन से सावको को उतारकर वन विहार ले जाया जाएगा यहां उनका उपचार किया जाएगा।
इस मौके पर विशेष तौर से कलेक्टर सीहोर,एसडीम बुधनी तहसील, नायवतहसीलदार,
फर्स्ट टीम से सीसीएफ भोपाल, डी एफ ओ सीहोर
रेंजर बुदनी एवं उनका अमला
व वन विहार के डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।

Author

Next Post

महाप्रबंधक के निर्देश पर 'टाइगर रेस्क्यू स्पेशल ट्रेन' ने रचा इतिहासटाइगर रेस्क्यू: रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन, घायल शावकों को बचाया

Tue Jul 16 , 2024
Post Views: 419 पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने सोमवार को एक अनोखा और प्रशंसनीय ‘टाइगर रेस्क्यू ऑपरेशन’ संपन्न किया। यह अभियान भोपाल मंडल के इतिहास में पहली बार हुआ, जब रेलवे ने टाइगर रेस्क्यू के लिए विशेष ट्रेन चलाई। पिछले सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से […]

You May Like

error: Content is protected !!