*बुधनी सीहोर*



बुधनी सोमवार को तीसरी रेलवे लाइन पर ट्रेन से टाइगर के तीन शावक टकरा गए जिसमें से एक शावक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी बाकी दो घायलों को रेस्क्यू करने के लिए वन अमला जब मिडघाट के जंगल में वन विभाग की टीम वहां पहुंची तो टाइगर शबक की मां शेरनी वहा पर दहाड़ती हुई आ पहुंची। जिसके कारण वन विभाग का अमला मौके से वापस आ गया दूसरे दिन एसडीएम बुधनी राधेश्याम बघेल की सूझबूझ से कलेक्टर सीहोर से बात कर
फॉरेस्ट अमले के साथ मिलकर रेलवे से स्पेशल ट्रेन कलेक्टर सीहोर प्रवीण सिंह लेकर आए व घायल दोनों टाइगर के साबको को रेस्क्यू कर विशेष ट्रेन से भोपाल लेकर रवाना हुए जहां कमलापति स्टेशन से सावको को उतारकर वन विहार ले जाया जाएगा यहां उनका उपचार किया जाएगा।
इस मौके पर विशेष तौर से कलेक्टर सीहोर,एसडीम बुधनी तहसील, नायवतहसीलदार,
फर्स्ट टीम से सीसीएफ भोपाल, डी एफ ओ सीहोर
रेंजर बुदनी एवं उनका अमला
व वन विहार के डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।