➡️लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के प्रति काफी गंभीर है बराबर स्वयं मॉनिटर कर करवाई के निर्देश दे रहे हैं । इसी कड़ी मेंआईएएस अधिकारी देवी शरण उपाध्याय निलंबित किये गए ।
पट्टों के आवंटन में अनियमितता सामने आने पर कार्रवाई कर
सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज में तैनाती दी गई ।
ज्ञात हो अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टों को बहाल किया था
उन पर पट्टों को मनमाने तरीके से बहाल करने का आरोप
प्रयागराज के पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत कर दिया गया था।
वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी देवी शरण उपाध्याय.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें निलंबित कर दिया गया ।
निलंबन अवधि में वह राजस्व परिषद से संबंध रहेंगे ।
➡️लखनऊ । आई ए एस कमिश्नर परिवहन ने उन्नाव बस दुर्घटना के मामले ने बाराबंकी कर अधिकारी को किया निलम्बित ।

➡️लखनऊ, उत्तर प्रदेश केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के घर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उनका हालचाल जाना। तबियत बिगड़ने पर ओपन हार्ट सर्जरी जून में विधानसभा अध्यक्ष का गुरुग्राम में ऑपरेशन हुआ था।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, सरोजिनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह आदि भी मौजूद रहे।
➡️गोंडा में लोगों के लालच ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में सेंध लगा दी है. यहां हजारों आयकर दाता चार वर्ष से गरीबों के राशन पर डाका डालते रहे । शिकायतों का संज्ञान लेकर सरकार के निर्देश पर आयुक्त खाद एवं रसद विभाग आई ए एस सौरभ बाबू ने इसकी जांच कारवाई तो मामला सामने आया ।
अब जिलेवार अपात्र की सूची भेज कर जिला पूर्ति अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गोंडा में ही अकेले योजना के तहत 7866 आयकर दाता प्रतिमा 63.63 लाख रुपए का राशन मुफ्त ले रहे हैं ।

➡️लखनऊ बुलंदशहर के जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की गाड़ी हाईवे पर नीलगाय से टकराने पर बुरी तरह से छतग्रस्त हुई । हादसे में जिलाधिकारी अर्दली ड्राइवर को मामूली चोट आई , सभी लोग सुरक्षित है ।
➡️कुकरैल नदी पुनर्जीवन परियोजना से प्रभावित परिवारों से बोले मुख्यमंत्री योगी, निश्चिंत रहें, खुश होकर घर जाएं
अधिकारियों को मुख्यमंत्री का निर्देश, क्षेत्र में जाएं, लोगों से मिलकर उनका भय और भ्रम दूर करें, जनसुविधाओं का भी करें विकास
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बीते एक माह से अपने सपनों के घर को तोड़े जाने की भ्रामक खबरों से परेशान पंतनगर, इन्द्रप्रस्थनगर एवं रहीमनगर आदि क्षेत्रों के लोगों की समस्या का समाधान कर दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे प्रभावित परिवारों के भय और भ्रम का समाधान करते हुए ने मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थ नगर, वहां निवासरत लोगों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण जीवन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। संबंधित प्रकरण में एनजीटी के आदेशों के क्रम में नदी के फ्लड प्लेन जोन का चिन्हांकन किया गया है। फ्लड प्लेन ज़ोन में निजी भूमि भी सम्मिलित है। लेकिन निजी भूमि को खाली कराने की न तो वर्तमान में कोई आवश्यकता है और न ही कोई प्रस्ताव है। निजी भूमियों में बने निजी भवनों के ध्वस्तीकरण का कोई विषय विचाराधीन नहीं है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि फ्लड प्लेन जोन चिन्हींकरण के दौरान भवन निर्माणों पर लगाये गये संकेतों से आम जन में भय और भ्रम फैला है, इसका कोई औचित्य नहीं था और इसके लिए जवाबदेही तय की जाए। मुख्यमंत्री ने उक्त क्षेत्र में साफ-सफाई व जनसुविधाओं के विकास के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तत्काल क्षेत्र में विजिट करें, लोगों से मिलें और उनका भय और भ्रम दूर किया जाए। प्रभावित परिवारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रिवर बेड विकसित करने में यदि कोई निजी भूमि पर बना भवन निर्माण आता है, जिसका प्रमाणित स्वामित्व किसी निजी व्यक्ति का है, उसे नियमानुसार समुचित मुआवजा देकर ही अधिग्रहीत किया जाएगा। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रसन्नचित परिवारों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया और ‘योगी हैं तो यकीन है’ के नारे भी लगाए।
बता दें कि कुकरैल नदी को प्रदूषण मुक्त एवं पुर्नजीवित करने के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग द्वारा विगत दिनों एनजीटी के आदेशों के क्रम में नदी के फ्लड प्लेन जोन का चिन्हांकन किया गया है। नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा (NMCG) की अधिसूचना-2016 के क्रम में उक्त कार्यवाही की जा रही है। कुकरैल नदी के दो प्लेन चिन्हित किये गये हैं। पहला, नदी तल और दूसरा फ्लड प्लेन जोन। रिवर बेड लगभग 35 मीटर चौड़ाई में तथा फ्लड प्लेन जोन नदी किनारे से 50 मीटर तक सिंचाई विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है। कतिपय व्यक्तियों द्वारा फ्लड प्लेन जोन के चिन्हांकन के सम्बन्ध में कई मिथ्या तथ्यों को प्रचारित किया जा रहा था, जिसे लेकर स्थानीय जनता में भय और भ्रम का माहौल था।

➡️ लखनऊ । उत्तर प्रदेश के शिक्षकों से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल, मुलाकात के बाद
डिजिटल अटेंडेंस को किया गया फिलहाल कुछ समय के लिए स्थगित ।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने दिया आदेशानुसार
एक कमेटी बनाकर समस्या का किया जाए निस्तारण किया जाएगा।
प्रदेश की शिक्षा में ट्रांसफॉर्मेशन होना चाहिए l


➡️अलीगढ़ – खैर थाने में महिला ने खुद को लगाई आग ,फरियाद लेकर खैर थाने पहुंची थी महिला
खुद पर मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग
सुनवाई न होने पर महिला ने उठाया आत्मघाती कदम
पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने का किया प्रयास
महिला के आग लगने का लाइव वीडियो आया सामने
गंभीर हालत में महिला को हायर सेंटर किया रेफर
पुलिस ने महिला के बेटे को मौके से हिरासत में लिया
अलीगढ़ के थाना खैर परिसर की घटना ।