केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री श्री चौहान ने रतनपुर में किया पौधरोपण

रायसेन, 15 जुलाई 2024
पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु शुरू किए गए एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत आज केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रायसेन जिले के ग्राम रतनपुर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि सभी अधिक से अधिक पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाएं। पौधरोपण के साथ ही उनकी देखभाल और सुरक्षा भी जरूरी है। जिस प्रकार मॉ अपने बच्चे की देखभाल करती है, उसी प्रकार हमें भी रोपित किए गए पौधे की देखभाल करनी है। जिससे कि वह वृक्ष का आकार ले सकें। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक पेड़ मॉ के नाम अभियान जन-जन का अभियान बन गया है और नागरिक पर्यावरण के प्रति जागरूक हो रहे हैं तथा अधिक से अधिक पौधरोपण कर अपना योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल, डीएफओ श्री विजय कुमार, श्री राकेश शर्मा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Author

Next Post

रायसेन जिले को विकास की दृष्टि से शीर्ष पर पहुंचाना हैजिले के चहुॅमुखी विकास के लिए आगामी पॉच साल का रोडमैप तैयार करें- केन्द्रीय मंत्री श्री चौहानकेन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न

Mon Jul 15 , 2024
Post Views: 656 रायसेन, 15 जुलाई 2024हमें विकास की दृष्टि से रायसेन जिले को शीर्ष पर पहुंचाना है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और विकासमूलक योजनाओं का जिले में आदर्श तरीके से क्रियान्वयन किया जाए, जिससे कि समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। यह […]

You May Like

error: Content is protected !!