
आभार सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा
जान भले ही चली जाए आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा
बेगमगंज बस स्टैंड पर किया विशाल जनसभा को संबोधित
करीब 6 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण भूमि पूजन और शिलान्यास किया

रायसेन जिले के बेगमगंज में पूर्व मुख्यमंत्री केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री
लोकसभा चुनाव जीतने और मंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर लोगों ने जगह-जगह अभूतपूर्व स्वागत किया उन्होंने बस स्टैंड पर विशाल आभार सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कन्या पूजन तथा करीब 6 करोड रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन शिलान्यास एवं लोकार्पण किए।
नगर पालिका परिषद एवं जनपद पंचायत द्वारा फूलों की बड़ी माला से स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
सीएम राइज स्कूल निर्माण 1 साल से आधार में डला होने के कारण पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपकर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराए जाने की मांग की।
वहीं विभिन्न हितग्राहियों को चेक देकर लाभान्वित किया गया।

आभार सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे बहनों ने आशीर्वाद दिया भांजे भांजियों बुजुर्गों नौजवानों किसानों मजदूरों सभी ने आशीर्वाद दिया। कई मतदान केंद्र तो ऐसे थे जहां 97 प्रतिशत मतदान हुआ कांग्रेस को सिर्फ सात आठ वोट ही मिले बाकी मतदाताओं ने सारे वोट भारतीय जनता पार्टी को मामा को दे दिए लगभग 85 हजार वोटो से सिलवानी बेगमगंज विधानसभा मैं आपने जिताया है मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं अंतरात्मा से कह रहा हूं मैं आपके लिए नेता नहीं हूं मैं आपका भाई हूं बुजुर्गों का बेटा हूं और बच्चों का मामा हूं वह मेरे भांजे भांजियां हैं यह दिल के रिश्ते हैं। आप सब ने मुझ पर विश्वास किया है जान भले ही चली जाए आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा।
उन्होंने किसानों के हक में शहरी एवं ग्रामीण आवास और महिलाओं को लखपति बनाने की बात कही, वहीं बेगमगंज तहसील के सीएम राईज स्कूल के संबंध में कहा कि पत्रकारों बुद्धिजीवियों ने ज्ञापन दिया है आज कलेक्टर के साथ बैठक करके मसले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा मुझे मालूम है कि यहां मैदान को लेकर कुछ आपत्तियां हैं भांजे भांजियों के लिए सीएमम राइज स्कूल जरूर बनेगा।
कार्यक्रम के शुरू में पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने इस सुनहरे पल को अपने शब्दों में व्यक्त करते हुए इसे यादगार पल बताया।
कार्यक्रम के अंत में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए लगातार काम करते रहने की प्रेरणा दी।
