किसान कै साथ धोखा धड़ी करने के मामले मै नप गए चेतन चिन्टू लूनाबत पर गैर जमानती धाराओ मै मामला द दर्ज
(सुरेंद्र विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ नर्सिंगपुर)
गाडरवारा शहर के बड़े सराफा व्यापारी चेतन्य उर्फ चिन्टू लूनाबत एवं अभिलाषा लूनावत के विरुद्ध गाडरवारा थाने मे आईपीसी की धारा 406’409 के तहत मामला हुआ दर्ज एक किसान ने लगभग 3300 कॉन टल गुड़ चेतन्य लूनाबत के कोल्ड स्टोरेज मे रखा था चैतन्य उर्फ़ चिंटू लूनावत ने किसान को गुड़ नहीं लौटाया वही लगभग एक करोड़ रूपये की कीमत के गुड़ की राशि का भुगतान नहीं किया जिसकी शिकायत पर गाडरवारा थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया मामले में जांच जारी है,,, पुलिस जल्द ही आरोपी चिन्टू लूनावत और अभिलाषा लूनावत की जिरप्तारी की बात कह रही है,,