रायसेन भोपाल नागपुर हाइवे किनारे मिस घाट के पास नाले में एक अज्ञात युवक का मिला शव

ब्रेकिंग रायसेंन ओबेदुल्लागंज

आज रायसेन जिले के अंतर्गत भोपाल नागपुर हाइवे के किनारे मिस घाट के पास नाले में एक अज्ञात युवक का शव…पानी में उतराता दिखाई दिया मृतक के हाथ पर दिलावर सिंह लिखा हुआ है…
पानी मे उतरता हुआ मिला शव लगभग 4 दिन पुराना बताया जा रहा है वही अज्ञात युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में फैली सनसनी…शव नाले में पड़े होने की सूचना जैसे ही अब्दुल्लागंज पुलिस को लगी घटना स्थल पर पहुँचे थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों ने शव को पानी से बाहर निकलाकर पोस्टमार्टम के लिए औबेदुल्लागंज अस्पताल भेजा…और
उधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू करदी है…मामला औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र बरखेड़ा की बताया जा रहा है

Author

Next Post

किसान कै साथ धोखा धड़ी करने के मामले मै नप गए चेतन चिन्टू लूनाबत पर गैर जमानती धाराओ मै मामला द दर्ज

Mon Jul 15 , 2024
Post Views: 740 किसान कै साथ धोखा धड़ी करने के मामले मै नप गए चेतन चिन्टू लूनाबत पर गैर जमानती धाराओ मै मामला द दर्ज (सुरेंद्र विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ नर्सिंगपुर) गाडरवारा शहर के बड़े सराफा व्यापारी चेतन्य उर्फ चिन्टू लूनाबत एवं अभिलाषा लूनावत के विरुद्ध गाडरवारा थाने मे आईपीसी की […]

You May Like

error: Content is protected !!