बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत,
घायलनर्मदा स्नान करने जा रहे थे बाइक सवार युवकसिलवानी । राजमार्ग 15 सिलवानी बरेली पर ग्राम कुण्डाली पेट्रोल पम्प के पास मां नर्मदा स्नान करने जा रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही दूसरा युवक घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सवार बलराम विश्वकर्मा पिता पन्नालाल विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी तिजालपुर थाना सलामतपुर, अपने साथी ओमकार प्रसाद शर्मा के टीवीएस बाइक से मां नर्मदा स्नान करने बोरास जा रहे थे । मंगलवार की रात्रि लगभग 10 बजे कस्बा बम्होरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुण्डाली पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार बलराम विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई, ओमकार प्रसाद शर्मा घायल हो गए, घायल को जिला अस्पताल रायसेन भेजा गया है।मृतक तीन भाईयो में सबसे बड़े वाले भाई था।इस संबंध में थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी ने बताया कि प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। मृतक बलराम विश्वकर्मा के शव को पोस्टमार्टम हेतु हॉस्पिटल भेजा गया है, वही घायल ओमकार प्रसाद शर्मा का जिला चिकित्सालय रायसेन में इलाज चल रहा है।।
