टला बड़ा हादसा जा सकती थी दो से तीन लोगों की जान



NH 45 हाईवे बमोरी मंदिर के सामने शिप्ट डिजायर mp04 cw 7781 से टकराई गाए
मौके पर हुई गाय की मौत
प्रशासन मोन नहीं ले रहा हाईवे पर बैठी गायों की सुत जिससे आए दिन हो रहे बड़े हाथसे ऐसा ही एक हादसा लगभग 3:00 से 4:00 करीब बमोरी ढाबा मंदिर के सामने एक बरेली से भोपाल की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर से गाय टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई सोचो कितनी भयानक टक्कर हुई होगी जिससे की गाय की मौके पर ही मौत हो गई और इस गाड़ी में दो युवक और एक बुजुर्ग बच गए हो सकता था उनके साथ भी बड़ा हादसा बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत खराब बताई जा रही थी जिसे दो युवक भोपाल अस्पताल दिखाने के लिए ले जा रहे थे अचानक गाय दौड़ती हुई आई और उनकी गाड़ी से टकरा गई कलेक्टर के आदेशों के उपरांत भी सड़कों पर घूम रही आवारा मवेशी नहीं की जा रही इन पर कोई कार्रवाई आखिर ऐसा कब तक चलता रहेगा और कब तक हादसों पर होगा कंट्रोल