गाय से टकराई कार गाय की मौत टला बड़ा हादसा जा सकती थी दो से तीन लोगों की जान

टला बड़ा हादसा जा सकती थी दो से तीन लोगों की जान

NH 45 हाईवे बमोरी मंदिर के सामने शिप्ट डिजायर mp04 cw 7781 से टकराई गाए
मौके पर हुई गाय की मौत
प्रशासन मोन नहीं ले रहा हाईवे पर बैठी गायों की सुत जिससे आए दिन हो रहे बड़े हाथसे ऐसा ही एक हादसा लगभग 3:00 से 4:00 करीब बमोरी ढाबा मंदिर के सामने एक बरेली से भोपाल की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर से गाय टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई सोचो कितनी भयानक टक्कर हुई होगी जिससे की गाय की मौके पर ही मौत हो गई और इस गाड़ी में दो युवक और एक बुजुर्ग बच गए हो सकता था उनके साथ भी बड़ा हादसा बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत खराब बताई जा रही थी जिसे दो युवक भोपाल अस्पताल दिखाने के लिए ले जा रहे थे अचानक गाय दौड़ती हुई आई और उनकी गाड़ी से टकरा गई कलेक्टर के आदेशों के उपरांत भी सड़कों पर घूम रही आवारा मवेशी नहीं की जा रही इन पर कोई कार्रवाई आखिर ऐसा कब तक चलता रहेगा और कब तक हादसों पर होगा कंट्रोल

Author

Next Post

रायसेन स्थित स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ

Sun Jul 14 , 2024
Post Views: 375 रायसेन स्थित स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ कार्यक्रम का लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री Narendra Shivaji Patel तथा सांची विधायक Dr Prabhuram Choudhary द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस […]

You May Like

error: Content is protected !!