विदिशा देर रात बाइक चुराने वाले चोर को मिली ऑन द स्पॉट सजा

विदिशा मध्य प्रदेश

देर रात बाइक चुराने वाले चोर को मिली ऑन द स्पॉट सजा

चोर को खंबे से बांधकर की गई जमकर पिटाई

सब्जी मंडी से बाइक चोरी कर ले जा रहा था चोर

मध्य प्रदेश के विदिशा में एक चोर को बाइक चुराना इतना महंगा पड़ा उसे ऑन द स्पॉट सजा दी गई बाइक चुराने वाले चोर को व्यापारियों बिजली से पोल से हाथ पर बांधकर जमकर पिटाई की गई फिर कोतवाली पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया

दरअसल विदिशा सब्जी मंडी में देर रात अज्ञात चोर द्वारा बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया लेकिन वो अपने मकसद में कमियाव हो पता इससे पहले ही व्यापारियों ने उसे धरदबोचा सारे व्यापारी घटना स्थल पर एकत्रित हो गए और चोर को पकड़कर उसकी करतूत की सजा दी गई विदिशा में आए दिन चोरियों की वारदात बढ़ती जा रही हैं इससे पहले भी बीच बाजार में बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी है हालाकि विदिशा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावे करती है वो बात अलग है इन तमाम दावों के बाद भी शहर में चोरियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है

Author

Next Post

पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का हल्ला बोल।सड़क पर किया चक्काजाम महिलाएं बच्चे भी शामिल।करीब 1 घंटे सतक रहा सड़क पर चक्काजाम।

Wed May 8 , 2024
Post Views: 373 रायसेन से इस वक्त की बड़ी खबर- पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का हल्ला बोल।सड़क पर किया चक्काजाम महिलाएं बच्चे भी शामिल।करीब 1 घंटे सतक रहा सड़क पर चक्काजाम।जिम्मेदारों को बुलाने और पानी की समस्या हल कराने पर अड़े ग्रामीण।रायसेन के तहसील सुल्तानपुर रोड स्थित ग्राम […]

You May Like

error: Content is protected !!