रायसेंन प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को 7 साल की कठोर कारावास एवं लगाया 2000 का जुर्माना

रायसेंन प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को 7 साल की कठोर कारावास एवं लगाया 2000 का जुर्माना

माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश, तहसील गौहरगंज, जिला रायसेन द्वारा आरोपी अमन विश्वकर्मा आयु 23 वर्ष को पुलिस थाना मंडीदीप के मामले में दोषी पाते हुए धारा 307 भादंसं में 7 वर्ष एवं 2000 जुर्माना से दण्डित किया गया 

उक्त मामला जघन्य एवं सनसनीखेज सूची का होकर चिन्हित मामला था।

इस मामले में मध्यप्रदेश राज्य  की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्री लोकेन्द्र  कुमार द्विवेदी, तहसील गौहरगंज जिला रायसेन ने पैरवी की। 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि-  दिनांक 15/11/2020 को आरोग्य अस्पताल मण्डीदीप से थाना मण्डीदीप, जिला रायसेन (म.प्र.) में आहत/पीडित को मारपीट में चोट आने व इलाज के लिये अस्पताल लेकर आने की सूचना प्राप्त होने पर थाना मण्डीदीप, जिला रायसेन (म.प्र.) में पदस्थ ए.एस.आई. ने आरोग्य अस्पताल मण्डीदीप पहुंचकर आहत के बताये अनुसार इस आशय की देहाती नालसी लेखबद्ध की, कि वह यूनीक्रोप कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है, आज दिनांक 15/11/2020 को वह बाजार मण्डीदीप से अपने घर स्क्वायर कालोनी जा रहा था कि दोपहर करीब 02:00 बजे वह रेल्वे ब्रिज के नीचे पहुंचा था, तभी वहां उसे अमन विश्वकर्मा तथा अन्य दो लोग मिले, अमन विश्वकर्मा उससे कहने लगा कि उसने उसकी रिपोर्ट की थी वह उसे देखता है, उसने अभियुक्त अमन से कहा कि वह हमेशा उनको डराते रहता है तो उसके इतने कहने पर अमन विश्वकर्मा ने अपनी मोटरसाइकिल में से लोहे की रॉड निकाल कर उसे जान से मारने की नीयत से सिर में मारा, जो सिर में लग कर खून निकलने लगा। अमन विश्वकर्मा पहले भी उसके लडके तथा उसके साथ लडाई झगडा मारपीट किया था। उक्त रिपोर्ट पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मण्डीदीप में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के परिणामस्वरूप अभियुक्त द्वारा उक्त अपराध किया जाना पाये जाने से उसके विरुद्ध अभियोग पत्र विहित विधिक प्रक्रिया के अनुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय ने अभियुक्त् के विरूद्ध मामले को संदेह से परे प्रमाणित पाते हुए आरोपी को दोषसिद्ध किया गया।

Author

Next Post

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को दी जा रही है जानकारी

Sat Jul 13 , 2024
Post Views: 464 राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को दी जा रही है जानकारी रायसेन, 13 जुलाई 2024राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अध्यनरत छात्र-छात्राओं को काउंसलर्स द्वारा राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी जा रही है। इसी […]

You May Like

error: Content is protected !!