बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल

बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल

    भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के अंतर्गत पुल बोगदा के पास नया मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाना है। इस हेतु आम लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुल बोगदा पर आने वाले तीनों तरफ के मार्ग को बंद कर यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक का डायवर्सन करने की आवश्यकता है। जिसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को दी गई हैं। सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 14.07.2024 से 09/08/2024 तक यातायात डायवर्सन प्लान निम्नानुसार रहेगा।

प्रतिबधित मार्गः-

  1. निम्न मार्ग आवागमन के लिए बंद रहेंगे –
    ऽ भारत टाॅकीज से बोगदा पुल होकर प्रभात चौराहा तक,
    ऽ जिंसी धर्मकांटा से बोगदा पुल होकर प्रभात चौराहा तक,
    ऽ प्रभात चौराहा से (बोगदा पुल होकर) जिंसी धर्म कांटा तक एवं भारत टाॅकीज तक।

वैकल्पिक मार्गः-

  1. सभी प्रकार के वाहनों के लिए-

ऽ प्रभात चौराहा से बोगदा पुल होकर भारत टाॅकीज अथवा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर आवागमन करने के लिए प्रभात चौराहा, परिहार चौराहा (अशोका गार्डन) – 80 फीट रोड़-स्टेशन बजरिया तिराहा-भारत टाॅकीज ओव्हर ब्रिज-संगम टाॅकीज तिराहा होकर भारत टाॅकीज एवं रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर आवागमन कर सकेंगे।

ऽ इसी प्रकार भारत टाॅकीज अथवा रेलवे स्टेशन प्लेटफाॅर्म नंबर 6 से प्रभात चैराहा की ओर आवागमन करने के लिए संगम टाॅकीज तिराहा-भारत टाॅकीज ओव्हर ब्रिज-स्टेशन बजरिया तिराहा-80 फीट रोड़-परिहार चैराहा(अशोका गार्डन) से प्रभात चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे।

  1. हल्के वाहन/दो पहिया वाहन-

  2. ऽ मैदा मिल रोड़ से जिंसी धर्म कांटा होकर भारत टाॅकीज की ओर आवागमन करने वाले वाहन मैदा मिल रोड़, स्लाटर हाउस, जिंसी धर्म कांटा, जिंसी पुलिस चौकी, नीम वाली सड़क से शिव मंदिर, पुल पात्रा से भारत टाॅकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।

ऽ इसी प्रकार भारत टाॅकीज से मैदा मिल रोड़ की ओर आवागमन करने के लिए भारत टाॅकीज, पुल पात्रा, शिव मंदिर, नीम वाली सड़क, जिंसी पुलिस चैकी, जिंसी धर्म कांटा, स्लाटर हाउस होकर मैदा मिल की ओर आवागमन कर सकेंगे।

आम जनता से अनुरोध है कि यातायात के नियमों का पालन करें एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। अत्यंत आवश्यक होने पर ही परिवर्तित मार्गो का उपयोग करें क्योंकि उक्त मार्गो पर यातायात का दबाव अधिक रहेगा। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

ट्रैफिक पुलिस, भोपाल

Author

Next Post

प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी की करदी हत्या कई टुकड़ों में बोरी में मिली लाश पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दा फाश

Fri Jul 12 , 2024
Post Views: 608  चुनौती पूर्ण अंधेकत्ल को सुलझाया। प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालिका हिरासत में आरोपी को ट्रांजिट रिमाण्ड में उड़ीसा से लाया गया पहचान छिपाने के उद्देश्य से आरोपी द्वारा शव के टुकड़े-टुकड़े कर डेम में फेका […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!