DIG जुगल किशोर तिवारी को UP सरकार द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है आरोप लगा हैआचरण नियमावली का उलंघन”सिपाही को क्लीन चिट देने पर हो गई कार्रवाई

➡️ लखनऊ । जहां एक और मुख्यमंत्री विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ विकास कार्यों में गुणवत्ता की ओर ध्यान दे रहे हैं । बाराबंकी जनपद में सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी पाई गई ।
दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री ने लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई की है ।प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात लापरवाह चिकित्साधिकारियों पर बड़ा एक्शन लेते हुए
ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 17 चिकित्साधिकारियों की बर्खास्तगी के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव चिकित्सा एंव स्वास्थ्य को दिए निर्देश
लंबे समय से बिना सूचना अनुपस्थित चल रहे थे प्रदेश के 17 चिकित्साधिकारी
चिकित्सकीय सेवाओं में लापरवाही बरतने
3 चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के भी निर्देश जारी किए
,तैनाती से संबंधित मण्डलीय अपर निदेशकों को बनाया गया जांच अधिकारी जो शीघ्र अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे ।

➡️बाराबंकी के “भिलवल से मौलाबाद“ मार्ग के निर्माण कार्य के वायरल वीडियो में दिखाई गयी कमियों के बारे में करायी गयी जांच
लखनऊ: 11 जुलाई, 2024
ग्राम्य विकास आयुक्त श्री जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि जनपद बाराबंकी के पैकेज सं0 यूपी-13210 के मार्ग “भिलवल से मौलाबाद“ पर हुये निर्माण कार्य के वायरल वीडियो में दिखाई गयी कमियों की जांच मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा करायी गयी है। श्री मायाराम गुप्ता अधिशासी अभियंता यूपी आर आर डी ए द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पीआईयू, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग बाराबंकी के सहायक अभियंता श्री एमके सिंह एवं अवर अभियंता श्री राजेश कुमार व श्री एस एन त्रिपाठी तथा ठेकेदार के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बताया गया है कि कार्यस्थल पर एफडीआर बेस की चौड़ाई 5.65 मी0 से भी बाहर जाकर अधिक चौड़ाई में बी0 सी0 का का कार्य कराया गया, जिसके कारण अतिरिक्त चौड़ाई में बी सी के नीचे सामी लेयर नहीं होने एवं डस्ट होने के कारण वीडियो में बी0 सी0 कार्य उखड़ा हुआ पाया गया।
प्रस्तुत की गयी जांच आख्यानुसार प्रभारी अवर अभियंता मार्ग पर लेपन के समय उपस्थित नहीं रहे, जिसके लिए प्रशासनिक कार्यवाही किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीआरआरडीए द्वारा निदेशक एवं मुख्य अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देशित किया गया है।
सम्बन्धित सहायक अभियंता को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया है वह एफ डी आर/ बी सी कार्य कराये जाने से पूर्व आवश्यक माप प्रभारी अवर अभियंता से सुनिश्चित कर लें तथा प्रत्येक दशा में स्वयं कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर इन कार्यों को बी0 ओ0 क्यू0 के अनुसार विशिष्टयों के अनुरूप करायें। कार्य सम्पादन के दौरान सभी टेस्ट चेक करते रहें, जिससे कार्य की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। कार्यकारी संस्था के सभी अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि निर्माणाधीन सभी मार्गों के सुपरवीजन पर विशेष ध्यान दें, जिससे उच्चकोटि एवं अच्छी गुणवत्ता के ग्रामीण मार्गों का निर्माण हो सके।

➡️बाराबंकी । जिला विकास अधिकारी बाराबंकी भूषण कुमार ने श्रीमती मोनिका पाठक खंड विकास अधिकारी हरख का स्थानांतरण विकास खंड रामनगर करते हुए विकासखंड रामनगर में नियुक्त श्रीमती प्रीति वर्मा को खंड विकास अधिकारी हरख नियुक्त किया है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ में लापरवाही पर 10 अधिकारियों को तलब किया। श्री योगी ने बलिया, सीतापुर, अंबेडकरनगर, लखनऊ, प्रतापगढ़ के अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब कर मांगे जवाब सही उत्तर न मिलने पर कार्रवाई की जा सकती है
5 अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ,5 आपदा विशेषज्ञ से जवाब तलब किया ।
उन्होंने उन्होंनेअधिकारियों को 2 दिन में स्पष्टीकरण देने के दिये निर्देश दिए ।
संतोष जनक जवाब न मिलने पर कार्यवाही हो सकती है ।

Author

Next Post

थाना सुल्तानपुर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत सभी थाना परिसरों में किया गया पौधरोपण

Thu Jul 11 , 2024
Post Views: 404 थाना सुल्तानपुर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत सभी थाना परिसरों में किया गया पौधरोपण रायसेन,जिले में चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ के तहत गुरूवार को पुलिस विभाग द्वारा जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में स्थित थाना परिसरों में पुलिसकर्मियों […]

You May Like

error: Content is protected !!