➡️अब तक के खास समाचार➡️
➡लखनऊ-MLA बेदीराम, MLA विपुल दुबे के खिलाफ NBW वारंट, बेदीराम, निषाद पार्टी के MLA विपुल के खिलाफ NBW, रेलवे ग्रुप D की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में वारंट, जखनिया विधानसभा सीट से सुभासपा विधायक बेदीराम, भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से MLA हैं विपुल दुबे, दोनों MLA समेत एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ NBW, आरोपियों के अदालत में हाजिर न होने पर जारी हुआ वारंट , विशेष न्यायाधीश पुष्कर उपाध्याय ने जारी किया अरेस्ट वारंट , 26 जुलाई तक गिरफ्तारी वारंट तामील कराने के दिए निर्देश, कृष्णानगर इंस्पेक्टर को अरेस्ट वारंट तामील कराने के निर्देश.
➡लखनऊ-विधायक बेदीराम, विपुल दुबे के खिलाफ NBW वारंट, 26 फरवरी 2006 को बेदीराम और गैंग अरेस्ट हुआ था, गैंग के 16 लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था, बेदीराम, दूसरा आरोपी विपुल दुबे अब यूपी में MLA हैं, बेदीराम राजभर की पार्टी, विपुल दुबे निषाद पार्टी से MLA, रेलवे की समूह घ भर्ती का पेपर बेदी गैंग ने लीक किया था, यूपी STF ने तब बकायदा प्रेसनोट जारी किया था, अभियुक्त नंबर 1 बेदीराम, अभियुक्त नंबर 7 विपुल दुबे, दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का आदेश, बेदीराम, विपुल दुबे गैंग पर पेपर लीक के 9 केस दर्ज हैं.
➡लखनऊ-25 किलोवाट तक का बिजली कनेक्शन दे सकेंगे SDO, अधिशासी अभियंता 3600 केवी तक कनेक्शन दे सकेंगे, कनेक्शन देने के मामले में अभियंताओं की भार सीमा बढ़ी, पहले SDO सिर्फ 10 केवी तक का ही कनेक्शन दे सकते थे, बिजली उपभोक्ताओं को तत्काल कनेक्शन मिल सकेगा.
➡लखनऊ -राशिद नसीम की विदेश में जब्त होगी संपत्ति, ED दर्ज करेगी भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम का केस, निवेशकों के हजारों करोड़ लेकर विदेश भागा राशिद नसीम, राशिद की विदेश में खरीदी गई संपत्तियां जब्त की जाएंगी, इस कानून के तहत माल्या, नीरव मोदी पर एक्शन हुआ था.
➡अलीगढ़ -भारत समाचार का अलीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में असर, अकराबाद स्वास्थ्य केंद्र में आवारा कुत्तों के घूमने का मामला, सीएमओ ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, डॉक्टर स्टाफ को कुत्तों की एंट्री को रोकने के लिए दिए निर्देश.
➡एटा -एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह का सराहनीय कार्य, एसएसपी के प्रयास से एक विकलांग युवक के लगे पैर, पुलिस विभाग की तरफ से दिए थे लगभग 42 हजार, युवक को संविदा पर नौकरी देने की भी कहीं बात, पैर लगवा कर युवक पहुंचा SSP ऑफिस किया धन्यवाद, युवक जनपद इटावा के जसवंत नगर का है निवासी.
➡फिरोजाबाद-फिरोजाबाद में रिश्वत में जमीन लेने वाले अफसरों पर FIR दर्ज, SDM विवेक राजपूत,नायब तहसीलदार नवीन कुमार पर केस, लेखपाल अभिलाष, कानूनगो मुकेश चौहान पर केस दर्ज, SDM के रीडर प्रमोद शाक्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, कानूनो विशेष कुमार ने सिरसागंज थाने में FIR दर्ज कराई, BNSS के तहत पहला केस सरकारी अफसरों पर लिखा गया, कल शासन ने सभी भ्रष्ट अफसरों को निलंबित कर दिया था, अवैध तरीके से जमीन हड़पने पर सभी निलंबित किए गए हैं, एसडीएम और अफसरों ने गरीबों की जमीन लिखवा ली थी , निलंबित पांचों अफसरों की सतर्कता जांच के भी आदेश हैं, मुख्यमंत्री ने आय से अधिक संपत्ति की जांच के आदेश दिए.
➡फर्रुखाबाद -तेज रफ्तार पिकअप ने महिला को मारी टक्कर, टक्कर से महिला की घटनास्थल पर मौत, महिला रिटायर्ड एडीओ पंचायत की है पत्नी , सूचना के 1 घंटे बाद भी नहीं पहुंची थाना पुलिस, ग्रामीणों ने पिकअप सहित चालक को पकड़ा , मऊदरवाजा क्षेत्र के बरौन गांव के पास का मामला ,
➡ग्रेटर नोएडा -कार सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, 2 बदमाशों को लगी गोली अस्पताल में भर्ती, मौके से 2 अन्य बदमाशों को किया अरेस्ट, बदमाशों से 3 तमंचे, कारतूस भी बरामद, लूट, रंगदारी के कई मामले आरोपियों पर दर्ज, रबूपुरा क्षेत्र के सेक्टर 20 यमुना एक्सप्रेसवे पर मुठभेड़.
➡दिल्ली-सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को पत्र लिखा, पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को करवाने की मांग की, पेपर लीक की वजह से निरस्त हुई थी सिपाही भर्ती परीक्षा, 6 महीने हो गए सरकार सो रही है – चंद्रशेखर आजाद, 48 लाख अभ्यर्थियों के साथ धोखा हुआ- चंद्रशेखर आजाद.
➡दिल्ली-गुजारा भत्ता पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मामला, आज दिल्ली में जमीयत उलेमा ए हिंद की होगी बैठक. मौलाना अरशद मदनी ने बुलाई है लीगल टीम की बैठक.
➡दिल्ली-अर्थशास्त्रियों के साथ PM मोदी की बैठक , बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम, बजट से पहले हर सेक्टर से सुझाव लेंगे PM मोदी , बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष भी होंगे शामिल , 23 जुलाई को लोकसभा में पेश होगा आम बजट , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट ।