सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापनजमकर की नारेबाजीकलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

रायसेन जिले के बेगमगंज में सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण शीघ्र शुरू कराए जाने को लेकर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम सौरभ मिश्रा को सौंप कर बिल्डिंग का निर्माण शीघ्र शुरू कराए जाने की मांग की है।


ज्ञापन में कहा गया है कि मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बेगमगंज तहसील के लिए 45 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृत विशाल सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कार्य, एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी प्रारंभ नहीं हो सका है। इस कारण, सीएम राइज स्कूल के छात्र-छात्राएं जर्जर भवन में पढ़ने के लिए मजबूर हैं, जिससे भविष्य में कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है। विद्यालय के विद्यार्थी, गरीब, और मध्यम वर्ग के लोगों की यह भावना है कि नवीन स्कूल भवन का निर्माण स्कूल परिसर में जिस भी जगह हो शीघ्र आरंभ होना चाहिए। यह न केवल छात्रों की शिक्षा के लिए आवश्यक है बल्कि उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। सैकड़ो बच्चों के भविष्य और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, शीघ्र ही सीएम राइज स्कूल के नवीन भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कराए जाने की मांग के साथ ही चेतावनी दी है कि यदि 15 दिवस के भीतर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया जाता है, तो छात्र और पालक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष संस्कार सोनी, सिद्धार्थ ठाकुर,अभिषेक गुर्जर, दीपेश गौर, जीवन प्रजापति, फारुख अली,रिंकू कुशवाहा, शिव शर्मा, नमन कुमार, आरिफ अली, रोहित साहू, सहित कई छात्र एवं पालक गण मौजूद रहे।


Author

Next Post

राहुल गांधी आर्थिक मंदी का दुष्प्रभाव अब देश के सबसे प्रतिष्ठित IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी झेल रहे हैं।

Wed Jul 10 , 2024
Post Views: 404 आर्थिक मंदी का दुष्प्रभाव अब देश के सबसे प्रतिष्ठित IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी झेल रहे हैं। IIT में लगातार हो रहे प्लेसमेंट के पतन और annual package में गिरावट, बेरोज़गारी का चरम झेल रहे युवाओं की स्थिति में और गहरा आघात कर रहे हैं। 2022 में […]

You May Like

error: Content is protected !!