सीसी रोड सड़क निर्माण में नहीं रखा जा रहा गुणवत्ता का ध्यान पत्थर की काली डस्ट का किया जा रहा है सीसी सड़क में उपयोग
बिना हार्डकोट के सीसी सड़क का हो रहा है निर्माण
देवरी कला देवरी विकासखंड के ग्राम पंचायत जैतपुर में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है जहां पर मापदंडों को ताक पर रखकर सचिव सरपंच ठेकेदारी प्रथा में घटिया सड़क निर्माण करा रहे हैं जानकारी के अनुसार जैतपुर ग्राम के राम मंदिर के सामने एक सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है जहां पर पानी गिरते समय सीसी रोड ढाला जा रहा था और सी सी सड़क निर्माण में ना तो पॉलिथीन न ही थर्माकोल और न ही वाइब्रेटर आदि का उपयोग किया जब रहा है वही साथ ही साथ सड़क निर्माण में पूर्ण रूप से पत्थर की मिट्टी युक्त डस्ट का उपयोग कर सड़क निर्माण कराया जा रहा है मौके पर जांच करने के लिए ना तो कोई उपयांत्रि और ना कोई प्रशासनिक अमला पहुंचता है ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार घटिया निर्माण को कराकर सरपंच एवं सचिव मोटी रकम ऐठ लेते हैं और इसी तरह ग्राम पंचायत जयपुर कोपरा में लगातार घटिया निर्माण कार्य चरम सीमा पर चल रहा है जिसकी पूरी जांच होनी चाहिए

बिना हार्डकोट के बन रही सड़क गुणवत्ता का नहीं रखा जा रहा ध्यान
ग्राम पंचायत जैतपुर में बन रही सीसी सड़क निर्माण में ना ही हार्डकोट के नाम पर केवल काली मिट्टी के ऊपर एक इंची बजरी डालकर सीधा कंक्रीट डालकर सड़क निर्माण हो रहा है जो की मापदंड के हिसाब से पूर्ण रूप से गलत है निर्माण कार्य की देखरेख उपयत्री द्वारा की जानी चाहिए पर उपयत्री अपने घरों में कूलर की हवा खाते हुए नजर आते हैं।
इनका कहना है हमारे हिसाब से निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं हो रही है और सीसी सड़क निर्माण का कार्य सही चल रहा हैl
परसराम घोषी सचिव जैतपुर