*कार पेड़ से टकराई , 5 की मौत 6 गंभीर घायल

*कार पेड़ से टकराई , 5 की मौत 6 गंभीर घायल

नर्मदापुरम में टवेरा कार सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 11 युवकों को चोट आई। पिपरिया अस्पताल लाते-लाते 5 युवकों ने दम तोड़ दिया। 6 युवक घायल हैं, जिन्हें रात में ही नर्मदापुरम के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में इनमें से 5 को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सभी शादी में साड़िया गए थे। वहां से वापस पिपरिया लौटते समय हादसा हुआ। कार का ऊपरी हिस्सा पेड़ की डाल से रगड़ता हुआ निकला। इस वजह से सभी के सिरों में चोट आई है। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 1.30 बजे पिपरिया में साड़िया रोड पर हुई।

मृतकों में तीन नरसिंहपुर के, दो नर्मदापुरम जिले के हैं। सभी दोस्त हैं और एक दोस्त की चाचा की शादी से लौट रहे थे। पिपरिया सिटी थाने के एसआई एमएस बट्टी ने बताया कि घायलों को गाड़ी के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। पुलिस मौके पर है। मामले की जांच की जा रही है।

Author

Next Post

ग्रामीणों की मांग पर हुए 20लाख स्वीकृत पर सड़क निर्माण किया गलत दिशा में ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा सड़क निर्माण का लाभ

Wed Jul 10 , 2024
Post Views: 703 ग्रामीणों की मांग पर हुए 20लाख स्वीकृत पर सड़क निर्माण किया गलत दिशा में ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा सड़क निर्माण का लाभग्रामीण पुनः अनशन करने को हो गए मजबूर मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार देवरी कला देवरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खमरिया में […]

You May Like

error: Content is protected !!