गड्डे में डूबने से मासूम छात्रा की मौत

स्कूल से आकर खेलने गई थी छात्र गड्ढे में पैर फिसलने से हुआ हादसा

खबर रायसेन जिला के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव घाना कलां से हैं जहा एक 9 वर्षीय मासूम छात्रा स्कूल से घर पहुंची और बच्चो के साथ खेलने चली गई. खेलते वक्त मासूम का पैर गड्डे में फिसल गया गड्डे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई.पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू करदी हैं.

आपको बता दे की घाना कलां गांव निवासी कमलेश प्रजापति की 9 वर्षीय बेटी माही प्रजापति कक्षा चार की छात्रा थी. माही स्कूल से आपने घर आई और बच्चो के साथ खेलने घर से दूर चली गई . गांव के ही किसान की जमीन पर मुरम की खुदाई में बने गड्डे में खेलते समय पैर फिसलने से गिर गई . और गड्डे में भरे पानी में डूब गई. साथ खेल रहे बच्चे दौड़कर घर पहुंचे और परिजनों को छात्रा की डूबने की सूचना दी.सूचना पर ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे छात्रा को गड्डे से निकाल कर सुल्तानगंज अस्पताल लाए जहा चिकत्सक द्वारा छात्रा को मृत घोषित कर दिया. मासूम मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव के लिए परिजनों को सौप दिया. पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है

👆

Author

Next Post

ग्वालियर से भोपाल आया 12 क्विंटल मावा ज़प्त।

Tue Jul 9 , 2024
Post Views: 556 Breaking ग्वालियर से भोपाल आया 12 क्विंटल मावा ज़प्त। लावारिस हालत में किया ज़प्त, जांच के लिए सुबह 5 बजे लिए सैंपल। शादी के सीजन में मावा की खपत को पूरा करने 40 क्विंटल मावा पहुंचा भोपाल। मंगलवार-बुधवार की रात ट्रेन से लाया गया भोपाल। इसमें से […]

You May Like

error: Content is protected !!