लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा ईदगाह हिल्स भोपाल स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन प्रयोगशाला का किया निरीक्षण।

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा ईदगाह हिल्स भोपाल स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन प्रयोगशाला का किया निरीक्षण।

रायसेन आज दिनांक 09.07.2024 को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की दोनों फूड एवं ड्रग लेबोरेट्री का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच संबंधी प्रक्रिया का अवलोकन किया गया तथा खाद्य विश्लेषकों ने माननीय मंत्री जी को समस्त खाद्य पदार्थों में मिलावट जांचने की केमिकल जांच तथा अत्याधुनिक मशीनों एवं उपकरणों से जांच करने की विधियों से अवगत कराया गया। इसके पश्चात माननीय मंत्रीजी द्वारा ड्रग लैब में भी औषधि तथा कॉस्मेटिक के नमूनों की जांच की प्रक्रिया का अवलोकन किया गया। माननीय मंत्रीजी द्वारा विभागीय अधिकारियों को मौके पर पारदर्शिता के साथ खाद्य एवं औषधि नमूनों का विश्लेषण करने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही आमजन / उपभोक्ताओं से प्राप्त खाद्य / औषधि के नमूनों की जांच भी प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये। माननीय मंत्रीजी द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम तथा उनके प्रावधानों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा अवैध रूप से विक्रय होने वाली ड्रग तथा मिलावटी खाद्य सामग्रियों के विरूद्ध वृहद स्तर पर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। राज्यमंत्री द्वारा कॉस्मेटिक सामग्रियों में होने वाली मिलावट तथा भ्रामक विज्ञापन करने वाली कंपनियों पर विशेष निगरानी रखने तथा खुले तेल एवं मसालों की गुणवत्ता की भी लगातार जांच करने के निर्देश दिये गये। अंत में विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यालय / प्रयोगशाला प्रांगण में नीम, पीपल जैसे छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री मयंक अग्रवाल (IAS), संयुक्त नियंत्रक श्रीमती माया अवस्थी (SAS), डिप्टी ड्रग कन्ट्रोलर श्री शोभित, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा श्री देवेन्द्र कुमार वर्मा एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Author

Next Post

रायबरेली में शहीद स्मारक पहुंचकर देश पर प्राण न्योछावर करने वाले वीरों का स्मरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Tue Jul 9 , 2024
Post Views: 575 आज, रायबरेली में शहीद स्मारक पहुंचकर देश पर प्राण न्योछावर करने वाले वीरों का स्मरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही क्षेत्रीय AllMS की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायज़ा लिया। Author NewsDesk View all posts

You May Like

error: Content is protected !!