जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दुबे ने नागरिकों की समस्याओं का किया निराकरण
रायसेन, 09 जुलाई 2024
प्रति मंगलवार की भांति कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा नागरिकों की समस्याओं, आवेदनों की सुनवाई करते हुए निराकरण किया गया। कुछ प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में गौहरगंज तहसील के बरबटपुर से आए ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री दुबे को आवेदन देते हुए बताया कि उनके ग्राम में पिछले दो महीने से बिजली की समस्या है। ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाने के कारण बार-बार जल जाता है। कलेक्टर श्री दुबे ने मोबाईल पर विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी को ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र समाधान कर अवगत कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आयीं रायसेन के वार्ड नम्बर-14 निवासी श्रीमती राजकुमारी बाई, श्रीमती कमला बाई सहित अन्य महिलाओं ने कलेक्टर श्री दुबे को आवेदन देते हुए बताया कि उन्हें अभी तक आवासीय पट्टे नहीं मिले हैं। कलेक्टर श्री दुबे ने सीएमओ रायसेन सुश्री सुरेखा जाटव को जांच कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में लगभग 60 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनमें अधिकांश आवेदन आर्थिक सहायता, पीएम आवास, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, विद्युत बिल, अतिक्रमण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि से संबंधित थे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष शर्मा सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
