नगर में एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे है। अधिकतर बैंकों के एटीएम बगैर सुरक्षा गार्ड के ही चल रहे हैं।

अनदेखी

रमजान अली व्यूरो चीफ़ श्योपुर

नगर में एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे है। अधिकतर बैंकों के एटीएम बगैर सुरक्षा गार्ड के ही चल रहे हैं। नतीजा राशि निकालने के दौरान हर पल उपभोक्ता की सुरक्षा का भय बना रहता है, विजयपुर में पिछले कुछ महीनों में बैग आदि छिनने जैसी हुई घटनाओं के बाद, एटीएम सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ती है, पुलिस भी सुरक्षा बढ़ाने की कई बार बैंक शाखा प्रबंधकों से कह चुकी है, पर हालात में सुधार नहीं हुआ है।

स्थिति यह है कि शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडिया बैंक सहित छह विभिन्न शाखा के एटीएम तो चालू थे, लेकिन उनमें गार्ड मौजूद नहीं था। एटीएम में गार्ड का ना होना अपने आप में सवाल खड़ा करता है। गार्ड नहीं होने के कारण पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। डेबिट कार्ड के नाम पर ग्राहकों से बैंक चार्ज भी वसूलती हैं। इसके बावजूद बैंक प्रबंधन एटीएम में ग्राहकों की सुरक्षा के प्रति गम्भीर नहीं है। सीसीटीवी कैमरा के जिम्मे एटीएम को छोड़कर बैंक प्रबंधन निश्चित हैं। ग्राहक को जब नुकसान हो जाता है तब सीसीटीवी के जरिए अपराधी की खोज शुरू होती है, जो पुलिस विभाग के लिएअतिरिक्त कार्य हो जाता है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंकों से बात करेंगे

पुलिस अफसर बैंक प्रबंधन को सुरक्षा को लेकर कई बार दे चुके हैं चेतावनी

पीएनबी के एटीएम में नहीं है सुरक्षा गार्ड की तैनाती। एसबीआई के एटीएम बूथ में भी गार्ड के तैनाती न होने से पूर्व में असामाजिक तत्वों ने तोड़ा एटीएम दरवाजे का कांच। गार्ड न होने के कारण इंडिया बैंक के एटीएम का खुला दरवाजा।

रात को भी असुरक्षित हैं एटीएम

नगर में सिर्फ सुनवई तिराहे पर स्थित भारतीय स्टैट बैंक शाखा के बाहर लगे एटीएम पर ही रात्रि में सुरक्षा गार्ड की तैनाती हैं, बाकि कोठारी मार्केट, जनपद पंचायत के सामने सहित अन्य जगहों पर विभिन्न बैंकों के पांच से अधिक एटीएम लगे हुए है जिनमें रात के समय गार्ड तैनात नहीं रहते। ऐसे में एटीएम तो असुरक्षित रहते ही हैं, निकासी करने वाले उपभोक्ता भी असुरक्षित महसूस करते हैं। न तो बैंक प्रबंधन इस पर ध्यान दे रहे हैं और न ही पुलिस प्रशासन गाडों की चेकिंग करती है।

गार्ड उपलब्ध हों तो ग्राहकों से होने वाली धोखाधड़ी पर लग सकती है रोक

साइबर अपराधी या जालसाज बिना गार्ड वाले एटीएम को अपना निशाना बनाते हैं। वहां एटीएम मशीन में छेड़छाड़ करके लोगों की मदद करने की नाम पर उनके खाते से रुपए की निकासी करने के कई मामले लगातार सामने आते हैं। मदद के नाम पर एटीएम कार्ड तक बदल देते हैं और फिर आपके ही कार्ड से थोड़ी देर बाद रुपए की निकासी कर लेते हैं। ऐसे में अगर एटीएम पर सुरक्षा में गार्ड हों तो ग्राहकों से होने वाली धोखाधड़ी पर विराम लग सकता है

एसडीएम विजयपुर बी एस श्रीवास्तव का कहना है कि हम सभी बैंकों को पत्र लिखकर गार्ड रखने लिए बोलते हैं जिससे कि जो कैलारस में गैस कटर से एटीएम को काटकर कर चोर रुपए उड़ा ले गए हैं ऐसी घटना हमारे विजयपुर में ना हो इसलिए हम सभी बैंकों को पत्र लिखे कर गार्ड रखने की हिदायत देंगें

Author

Next Post

श्री भगवान देवनारायण मंदिर का जीर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न

Sun Jul 7 , 2024
Post Views: 287 रुणजी गौतमपुरा मप्र, तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोस्व सम्पूर्ण हुआ इसमें भगवान श्री देवनारायण और साडू माता, श्री गणेश जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को पंचजन्य और दिव्य हवन अनुष्ठान करके सोभा यात्रा निकाली जिसमे सभी वर्गों के लोगो ने भरपूर सहयोग दिया गुर्जर समाज के पदाधिकारी […]

You May Like

error: Content is protected !!