चाकू की नोक पर छात्रों से महंगे मोबाइल लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
भोपाल संभाग ब्यूरो चीफ अंबिका भारती की रिपोर्ट।
साकेत नगर में एम्स रोड पर अनामय अस्पताल के पास गुरुवार देर रात लूट की घटना हुई थी। दोस्त के साथ स्कूटी पर चाय पीने जा रहे छात्र को रास्ते में बदमाशों ने रोक लिया और चाकू की नोक पर धमकाते हुए उनसे मोबाइल लूटकर ले गए थे। पुलिस को सीसीटीवी से बदमाशों के बारे में अहम सुराग मिला था।
*एलएनसीटी कॉलेज में पढ़ते हैं फरियादी छात्र।
*गिरफ्तार आरोपितों में दो मंडीदीप के रहने वाले।
*पुलिस लूट के अन्य मामलों में उनसे कर रही पूछताछ।
विगत गुरुवार देर रात साकेत नगर स्थित एम्स रोड पर दो छात्रों से कीमती मोबाइल फोन लूटने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लूटे गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही वारदात में उपयोग की गई बाइक एवं स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है।
यह है मामला
बागसेवनिया थाना पुलिस के मुताबिक साकेत नगर में रहने वाला अजेंद्र पटेल एलएनसीटी कालेज में पढ़ता है। गुरुवार रात करीब 12 बजे वह अपने साथ रहने वाले छात्र छजल के साथ चाय पीने एम्स की तरफ जा रहा था। दोनों अनामय अस्पताल के पास पहुंचे थे, तभी बाइक और स्कूटी पर आए चार युवकों ने उनकी स्कूटी रुकवा ली। उसके बाद चाकू दिखाकर धमकाते हुए दोनों छात्रों की तलाशी ली और उनके मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
इन्हें किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी से मिले साक्ष्य के आधार पर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान ईश्वर नगर निवासी 21 वर्षीय प्रिंस राजपूत, 26 वर्षीय बादल राजपूत, सतलापुर मंडीदीप निवासी 20 वर्षीय विश्वजीत भारती एवं 23 वर्षीय हरसेन अंसारी के रूप में हुई। पुलिस उनसे लूटपाट की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।