पोर्टल पर फर्जी फ़ोटो झूठी हाज़िरी और होते है लगातार मज़दूरी के भुगतान सचिव रोजगार सहायक माला माल

ऐप पर फर्जी फ़ोटो झूठी हाज़िरी और होते है लगातार मज़दूरी के भुगतान सचिव रोजगार सहायक मालामाल
मनरेगा योजना का हवाला देकर सचिव फर्जीवाड़ा कर लगा रहें शासन को चूना
देवरी कला केसली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सिंगपुर सठगुआ में सचिव ब रोजगार सहायक शासन की महत्वकांछी योजना मनरेगा को नियम विरुद्ध फर्जी दस्तावेज और फर्जी फोटो अपलोड कर मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही है जिसमे लगातार मनरेगा ऐप पर आज शुक्रवार को 5जूलाई को ऐप पर 25 मज़दूरी चढ़ाई गई और मौके पर एक भी मजदूर मजदूरी करते दिखाई नही दिया ऐप पर सचिव द्वारा अपलोड की गई जानकारी में फर्जी फोटो ब्लैक करके तथा खेत तालाब निर्माण झील एरिया दर्शाया गया परंतु जब झील स्थित जाकर देखा तो न ही कोई तालाब का नया काम लगा था न ही कोई मज़दूर कार्य कर रहा था। मतलब यह साफ है कि सारे मजदूर फर्जी तरीके से कागजों और फर्जी मस्टरोल जारी कर कार्य करते है जमीन पर न मजदूरों का काम दिखता है न ही मजदूर
साफ तौर पर यह कहना उचित होगा की मनरेगा योजना का सही फायदा सचिव उठा रहें है जहा पंचायतों में मशीनों या ठेकेदारों से कार्य कराकर ग्राम के मजदूरों का हक छीनते और बाद में अधिकारियों की मिलीभगत से कार्य पूरा होने के बाद मजदूरों के नाम की मनरेगा ऐप पर फर्जी हाजिरी लगाकर मस्टरोल जारी कराकर भुगतान करा लेते है ।
: ऐप का नियम है दोनो टाइम के मजदूरों के मज़दूरी करते समय की फोटो अपलोड होना चाहिए परंतु सिंगपुर सठगुआ पंचायत में मनरेगा में मज़दूरी कर रहे मजदूरों के फोटो की जगह बिलर कर काली फोटो लगाई गई है जो पूर्णता नियम विरुद्ध है ।

सिंगपुर सठगुआ पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत ऐप पर फर्जी मजदूरी चढ़ाने और गलत फोटो अपलोड संबंधी मामला संज्ञान में आया जांच कराकर नोटिस जारी किया जाएगा।
प्रशांत लोधी ऐ पी ओ जनपद पंचायत केसली

Author

Next Post

पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए करें अधिक से अधिक पौधरोपण- विधायक डॉ चौधरी रायसेन में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘अभियान

Sat Jul 6 , 2024
Post Views: 623 पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए करें अधिक से अधिक पौधरोपण- विधायक डॉ चौधरीरायसेन में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न नईम ख़ान संपादक रायसेन, 06 जुलाई 2024हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर 5 […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!