आज दिनांक 05.07.2024 को माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनील कुमार सोहाने के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहरगंज जिला रायसेन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सह वृक्षारोपण का आयोजन माननीय न्यायाधीश सुश्री प्रीति अग्रवाल व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड गौहरगंज
की उपस्थिति में किया गया।
उक्त अवसर पर प्राचार्य एवं समस्त विद्यालय स्टाफ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहरगंज, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण , एवं विधिक सेवा समिति सिविल न्यायालय गोहरगंज स्टाफ लगभग 100 की संख्या में छात्राओ की उपस्थिति रही।
माननीय न्यायधीश महोदय द्वारा शिविर के दौरान छात्रों को आज के परिवेश में आवश्यक कानूनी जानकारी एवं बालिकाओं के संवर्धन एवं संरक्षण के संबंध में जानकारी दी । साथ ही छात्राओं को एकाग्रता के साथ अध्ययन करने के लिए एवं मोबाइल के सीमित उपयोग करने के लिए सलाह दी गई । साथ ही विद्यालय परिसर में सभी की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया ।


