,सागर के इस गांव में अचानक से लोगों को होने लगा उल्टी दस्त, गांव पहुंची डॉक्टरों की टीम, दो दर्जन से अधिक मरीजों को भेजा गया अस्पताल,
,सागर जिले में बांदरी के मैहर गांव में अचानक उल्टी दस्त की शिकायत होने से करीब 70 लोग बीमार हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इसमें बच्चों सहित महिला और पुरुष शामिल है, बताया जा रहा है कि बारिश के मौसम में एक ही स्रोत का दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त की शिकायत सामने आयी है,मैहर गांव में लोगों को एकाएक उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई ,जिसके बाद मरीजों को 108 एंबुलेंस की मदद से बांदरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत होने के कारण कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें बच्चों सहित महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं, बच्चो को बीएमसी के एसएनसीयू वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया है,जिनकी हालात स्थिर बनी हुई है, वही लगातार गांव में लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने के बाद एक डॉक्टर की टीम को 24 घंटे के लिए बांदरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है, वही गांव में भी एक डॉक्टरो की टीम लोगों के स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।

दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त होने की शिकायत सामने आई

एक ही स्त्रोत का दूषित पानी पीने से डायरिया फैलने की शिकायत होना बताई जा रही है, वही डॉक्टर अभिषेक ठाकुर ने बताया कि उल्टी दस्त होने की शिकायत पर लोगों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जिसमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल है सभी की हालत स्थिर है, दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त होने की शिकायत सामने आई है लोग को बरसात के मौसम में उबालकर पानी पीने की सलाह दी है.