मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 जुलाई को अमरवाड़ा चुनाव प्रचार परपार्टी प्रत्याशी श्री कमलेश शाह के समर्थन में करेंगे जनसभा
टीकमगढ़ जतारा से सिंगल क्लिक से लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचेगी राशि
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 जुलाई को अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रचार पर रहेंगे।
5 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रातः 11.20 बजे अमरवाड़ा के ग्राम छिंदी में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.20 बजे सुरला खापा मंडल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
सिंगल क्लिक से खातों में पहुंचेगी लाड़ली बहना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अनुदान राशि
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अमरवाड़ा में चुनाव प्रचार के पश्चात अपराह्न 4.15 बजे टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा के ग्राम छिपरी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव छिपरी में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अनुदान राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे। जिसके पश्चात ग्राम छिपरी में रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा भगवान शंकर “सदाशिव” की 61 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण समारोह में भाग लेंगे। डॉ यादव शाम 7.25 बजे भोपाल पहुंचेंगे।