ब्रेकिंग : भाजयूमो के मंडल उपाध्यक्ष पर कलेक्टर बंगले के बाहर चली गोली

ब्रेकिंग : भाजयूमो के मंडल उपाध्यक्ष पर कलेक्टर बंगले के बाहर चली गोली

इन्दौर रेसीडेंसी इलाके स्थित घर के बाहर घूम रहा था भाजयूमो मंडल उपाध्यक्ष बलेनो कार से आए बदमाशों ने चलाई गोली
इलाके में नहीं है सीसीटीवी कैमरे
इंदौर। कलेक्टर बंगले और महापौर सचिवालय के सामने देर रात भाजयूमो के मंडल उपाध्यक्ष पर कुछ अज्ञात बदमाशों के आकर गोली चला दी, जो सीधे उसके कान के पास से निकली। कार में करीब 4 से 5 बदमाश थे जिन्होंने पहले गोली मारी फिर उसके साथ मारपीट कर और भाग निकले। मामले की जानकारी लगते ही संयोगितागंज थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे है। भाजयूमो मंडल उपाध्यक्ष अमन ने बताया इलाके में सीसीटीवी कैमरे नहीं है।

भारतीय जानता युवा मोर्चा के शिवाजी मंडल के उपाध्यक्ष अमन सिलावट ने बताया वह रात में रेसीडेंसी इलाके स्थित अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इतने में कलेक्टर बंगले और महापौर सचिवालय के सामने से एक बलेनो कार से करीब 4-5 अज्ञात बदमाश शराब के नशे में आए। वह गाड़ी से उतरे और गोली चला दी जो सीधा अमन के कान के पास से निकली। इसके बाद बदमाशों ने अमन को पकड़ा और मारना शुरू कर दिया। अमन ने चीख-पुकार की तो सभी आरोपी अपनी गाड़ी में बेठे और भाग निकले। अमन ने बताया आरोपी जब गाड़ी रिवर्स ले रहे थे तो उनकी टक्कर पीछे रहे एक ट्रक में हो गई थी, जिससे उनकी गाड़ी का कांच मौके पर गिर गया। आरोपियों के भागने के दौरान अमन ने उनका वीडियो बना लिया था। विवाद में अमन के हाथ से खून निकला था और उसके कपड़े भी फट गए है। मामले के बाद अमन और उसके साथियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर संयोगितागंज थाना प्रभारी सतीश पटेल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाने अमन के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सौगात मिश्रा पहुंचे है।

Author

Next Post

लखनऊ । लोक निर्माण विभाग में नए विभाग अध्यक्षों की नियुक्ति की गई ।

Thu Jul 4 , 2024
Post Views: 488 *आज दिन भर की बड़ी खबरें* ➡️ लखनऊ । लोक निर्माण विभाग में नए विभाग अध्यक्षों की नियुक्ति की गई ।➡️जितेंद्र कुमार बांगा लोक निर्माण विभाग के नए विभागाध्यक्ष बने । ➡️योगेश पंवार लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता परिकल्प नियोजन बनाए गए। ➡️संजीव भारद्वाज को प्रमुख […]

You May Like

error: Content is protected !!