सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर के दी पत्रकारों को धमकी ,

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दी पत्रकारों को धमकी ,

पत्रकारों इस कृत्य की निंदा करते हुए एस डी एम को सौपा ज्ञापन ।

बरेली।

नगर में 2 जुलाई को क्षेत्रीय पत्रकार सामजिक संगठन के द्वारा एसडीएम संतोष मुद्गल सहित थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी को सोशल मीडिया पर पत्रकारों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट वीडियो वायरल करने के विरोध में क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन के अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में
ज्ञापन सोपा है । ज्ञापन के माध्यम से सुनील ठाकुर निवासी सनखेड़ा के द्वारा रेत माफियाओं का बचाव करने एंव पत्रकारो के विरुद्ध भ्रष्टाचार के असत्य आरोप लगाने एंव सार्वजनिक रूप से बदनाम करने के संबंध में स्वयं के फेसबुक अकाउंट पर वीडियो अपलोड कर पत्रकारों के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है। एवं पत्रकारों को मारने की धमकी दी गई है

वहीं स्वयं को भाजपा नेता बताने वाले तथा कथित सुनील ठाकुर निवासी ग्राम सनखेड़ा द्वारा वीडियो अपलोड कर रेत माफिया को बचाने का प्रयास करते हुये पत्रकारों पर आरोप लगाये गए हैं जिससे पत्रकारों में भारी आक्रोश और असंतोष व्याप्त है।

इस संबंध में क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि यह घोर निंदनीय है हम सभी पत्रकार इसकी निंदा करते हैं और हमें देश के कानून पर भरोसा है हमने तीन दिन का समय दिया है यदि 3 दिन में कार्यवाही नहीं होती है तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने मांग की है कि उक्त सुनील ठाकुर को गिरफतार किया जाकर उसके विरूद्ध तत्काल ही उचित कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि 03 दिवस में उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही नही होती है तो हम पत्रकारगणों को आन्दोलानात्मक गतिविधियों के लिये विवश होना पडेगा ।
इस दौरान क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन के संरक्षक सुरेश विदुआ ,
यशवंत सराठे, विजय प्रकाश तिवारी ,क्षे.प.स.सं अध्यक्ष संजय शर्मा , प्रदीप धाकड़,दिनेश वबेले , अनिल वर्मा , अंकित तिवारी, माधुर राय , सत्यनारायण याज्ञवल्क्य, महेश वर्मा, ब्रजेश श्रीवास्तव, अरशद मसूद , निगार खान , जगदीश राजपूत , राकेश सोनी , रूपेश मेहरा
अशोक सोनी , तुलसी धाकड़ , मुकेश प्रजापति , संतोष मालवीय , राजीव तारण, राजेंद्र धाकड़ , पवन सिलावट , राकेश सोनी, अखिल खरे , मंगल चौधरी , सतनारायण रघुवंशी , मयंक वर्मा , अशोक सोनी , अंसार खान , आशीष रजक , लीलाधर साहू , देवेंद्र धाकड़ , रणधीर चौधरी , देवेश भार्गव ,आदि मौजूद रहे।
बरेली

–संवाददाता यशवन्त सराठे

Author

Next Post

ब्रेकिंग : भाजयूमो के मंडल उपाध्यक्ष पर कलेक्टर बंगले के बाहर चली गोली

Thu Jul 4 , 2024
Post Views: 278 ब्रेकिंग : भाजयूमो के मंडल उपाध्यक्ष पर कलेक्टर बंगले के बाहर चली गोली इन्दौर रेसीडेंसी इलाके स्थित घर के बाहर घूम रहा था भाजयूमो मंडल उपाध्यक्ष बलेनो कार से आए बदमाशों ने चलाई गोलीइलाके में नहीं है सीसीटीवी कैमरेइंदौर। कलेक्टर बंगले और महापौर सचिवालय के सामने देर […]

You May Like

error: Content is protected !!