
निजी ट्रांसफार्मर से लिया जा रहा जबरदस्ती विद्युत कनेक्शन
विधायक व थाना गोटेगांव के नाम प्रार्थी ने की लिखित शिकायत
नरसिंहपुर आशीष साहू गोटेगांव विगतदिवस पीड़ित द्वारा विधायक गोटेगांव महेन्द्र नागेश व थाना प्रभारी गोटेगांव को लिखित शिकायत देकर अपनी पीड़ा बताई गई । शिकायत मे बताया गया है कि भगत सिंह पिता गोपाल सिंह लोधी निवासी चैधरी पिपरिया तहसील गोटेगांव मे निजी स्वामित्त की भूमि पर शासन की योजनानुसार निजी ट्रांसफार्मर लगवाया गया है । जिसका सर्विस क्रमांक 1291006516 है। भूमि मौजा चैधरी पिपरिया पटवारी हल्का नम्बर 40 नकल ब. 28/5 रा०नि०म० गोटेगाव जिला नरसिंहपुर स्थित खानं० 62/4-65/5 रकवा 5.807 हेक्टेयर भूमि भगत सिंह बल्द गोपाल सिंह लोधी के नाम से राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। उक्त भूमि पर मैंने निजी ट्रांसफार्मर योजना के अंतर्गत स्वयं के नाम से 25 के.व्ही. का एक निजी ट्रांसफार्मर रखवाया था जिससे जबरदस्ती डिल्ली सिंह पिता गोपाल सिंह लोधी द्वारा विद्युत कनेक्शन लिया जा रहा है। वर्ष 2020-21 में भी इन्हीं लोगों ने वाद विवाद करके ट्रांसफार्मर तुड़वाया था तथा बाद विवाद करो महिलाओं के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है। विद्युत विभाग द्वारा मेरा ऊपर दबाव डालते है कि हम विभाग वाले किसी को भी कनेक्शन दे सकते हैं। चूंकि उक्त भूमि पर मेरा स्वयं का निजी ट्रांसफार्मर लगा हुआ जिससे में आवेदक अपनी निजी डी पी से किसी को कनेक्शन नहीं देना चाहता है। उक्त विद्युत कनेक्शन को लेकर वाद विवाद की स्थिति बनती है और किसी प्रकार की मान हानि या जनतात्ति होती है तो इसके लिए विद्युत विभाग स्वय जमावदार रहेगा। शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई ।
*पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा*

गोटगांव विगत दिवस गोटेगांव तरफ से आ रहा पिकअप वाहन गोहचर की पुलिया के नजदीक राजपूत ढाबा के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार ड्राइवर कंडक्टर सहित अन्य लोग घायल हो गए। उक्त वाहन के पीछे आ रही एंबुलेंस द्वारा वाहन के स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय लाया गया बताया जाता है कि पिकअप वाहन किसी शादी समारोह के लिए टेंट का सामान ले जा रहा था पिकअप के पलटने के कारण स्पष्ट नही हो सका, गोटेगांव पुलिस द्वारा जांच की जा रही है ।
बच्चों के साथ पुलिस चैकी प्रभारी ने किया वृक्षारोपण

पौधा आरोपित करने के साथ-साथ हमें खुद लेनी होगी देखरेख की गारंटी- रितु उपाध्याय
नरसिंहपुर आशीष साहू गोटेगांव विगतदिवस थाना क्षे़त्र गोटेगांव अतर्गत आने वाली झोतेश्वर पुलिस चौकी प्रभारी रितु उपाध्याय द्वारा अपने स्टाफ एवं स्थानीय बच्चों के साथ विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गये । चौकी प्रभारी की उक्त कार्य की प्रशंसा की जा रही है । चौकी परिसर में पौधा रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने का संदेश दिया । इस अवसर पर चैकी प्रभारी रितु उपाध्याय ने पौधारोपण कर ने के साथ-साथ लोगों को प्रेरित किया और कहा कि पौधारोपित करने के उपरांत उनकी देखरेख करने के साथ-साथ उनकी देखरेख की गारंटी भी हमें खुद लेनी होगी जिस प्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है। पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं। इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत अनिवार्य है।
अक्षर क्रांति की विकास खंड स्तरीय बैठक हुई संपन्न

नरसिंहपुर आशीष साहू गोटेगांव विगत दिवस स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय स्थित सभागार में अक्षर क्रांति विकासखंड स्तरीय उल्लास नवभारत साक्षरता की बैठक विकास खंड शिक्षाअधिकारीसिद्धांत बागड़े एवं बीआरसीजसवंत पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुई,बैठक में सभी संकुल प्राचार्य,जनशिक्षक संकुल सह समन्वयक (साक्षरता) एवं प्रत्येक जनशिक्षा केंद्र से एक नोडल अधिकारी व अक्षर साथियो की गरिया मय उपस्थिति में विकास खंड सहसमन्वयक साक्षरता सतीशकुमार साहू द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से पीपीटी द्वारा कार्यक्रम के संचालन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई,विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिद्धांत बागड़े द्वारा विकासखंड गोटेगांव को शतप्रतिशत साक्षर करने के लक्ष्य को लेकर मिशन अक्षर क्रांति प्रस्तावित की गई,जिसमें तीन चरणीय कार्य योजना बतलाई गई,जिसका प्रथम चरण-असाक्षरों का शत् प्रतिशत चिन्हांकन कर द्वितीय चरण-अक्षर साथी एवं असाक्षरों को मिशन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना,तृतीय चरण-शत् प्रतिशत साक्षरता की प्राप्ति, बैठक में उपस्थित सभी सदस्य सहभागियों द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान करने पर बीईओ द्वारा इस मिशन को”मिशन अक्षर क्रांति”नाम दिया गया,कौन-कौन है साक्षर- यूनेस्को के अनुसार साक्षरता ‘मुद्रित एवं लिखित सामग्री का उपयोग करके पहचान समझना व्याख्या करने बनाने संवाद करने और गणना करने की क्षमता है,जिले की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की वयस्क व्यक्ति जो औपचारिकशिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए एवं औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने की उम्र पारकर चुके हैं उनकी निरक्षरता उन्मूलन हेतु अपने आपको अपनी निकटतम विद्यालय में जाकर पंजीकृत करवा सकते हैं,तत्पश्चात जिला सह समन्वयक साक्षरता अखिलेश राजोरिया एवं विकासखंड सह समन्वयक विजयनामदेव द्वाराउपस्थित जनो के प्रति आभार व्यक्त किया गया
झौतेश्वर में एनुअल ट्रेनिंग केम्प लगेगा 11 जुलाई तक

नरसिंहपुर आशीष साहू
गोटेगांव अंतर्गत धार्मिक स्थल परमहंसी गंगा आश्रम झौतेश्वर में एनसीसी जबलपुर ग्रुप हेडक्वार्टर के ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर ए.जी बरबडे के निर्देशन एंव1म.प्र. बटालियन एनससीसी के कमान अधिकारी कर्नल विवेक भटारा एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल समीर बोडस के मार्ग दर्शन में 02 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक कमांइड एनुअल ट्रेनिंग केम्प का आयोजन किया जा रहा है, इस दस दिवसीय केम्प में जबलपुर ग्रुप हेडक्वार्टर के सभी युनिट्स के संबधित महाविद्यालय एंव विद्यालय के सीनियर डिविजन, सीनियर विंग जूनियर डिविजन एंव जूनियर विंग के कैडेटस भाग ले रहे है, केम्प कमांडेण्ट कर्नल विवेक भटारा ने ओपनिंग एड्रेस में केम्प के दौरान कैडिस को अनुशासन और एकता के मूलमंत्र के साथ प्राप्त होने वाले प्रशिक्षण जैसे ड्रिलमेप रीडिंग युद्ध कला क्षेत्रकला वेपन ट्रेनिंग और एनसीसी सर्टिफिकेट परीक्षाओ की तैयारी एंव फौज में कमीशन प्राप्तकरने की बात पर बल दिया,केम्प एडजूटेंट मेजर डॉ.परागनेमा की जानकारी के अनुसार इस केम्प में थल सैनिक केम्प के चयनित एनसीसी कैडिट्स को विशेष प्रशिक्षण दिए जाने के साथही चार कम्पनियो के माध्यम से एनसीसी अधिकारी मेजर कमलेशमेहरा केप्टन अमित यादव दिव्यापाराशर चीफ अफिसर याकूफ शेख थर्ड अफिसर एन.पी.गुप्ता अनुराग दुबे भोले रजक मनोजजैन सरवनकुमार ठाकुर सूबेदार मेजर लेखराज ठाकुर एंव पीआई स्टाफ द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है,उल्लेखनीय हैकि एनसीसी कैडिट्स प्रशिक्षण के साथसाथ समाजसेवा पर्यावरणसुरक्षा सामुदायिक कौशल सांस्कृतिक चेतना तथा राष्ट्रभक्ति की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहें है