मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगो ने अदिबासी मजदूरों को बंधक बनाया पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

सागर एमपी
मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगो ने अदिबासी मजदूरों को बंधक बनायापीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

सागर । पुलिस अधीक्षक कार्यलय में बंडा तहसील के ग्राम तहरौली से प्रमोद सौर और राकेश सौर आदिवासी पहुंचे जहां उन्होंने एडिशनल एसपी डॉ संजीव उइके को एक शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने बताया कि गांव के ही नेहर सिंह राजपूत के यहां मजदूरी की थी जिसकी 16000 रुपए लेने थे पैसे मांगने पर उन्होंने उन्हें धमकाया जिसके बाद 25 जून को बिनैका थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसी दिन शाम को पास के ही गांव गनियारी उड़द का बीज लेने जा रहे थे तो नेहर सिंह, राजकुमार वह परिवार के अन्य लोग मिले जिन्होंने कहा कि तूम लोगों ने शिकायत थाने में की है और हमें जबरदस्ती मोटरसाइकिल से अपहरण कर अपने घर ग्राम जबारा ले गए जहां रात एक बजे तक बंधक बना कर गालीगलौच की और हमारे हाथ में ब्लास्टिंग के डायनामाइट पकड़ा कर वीडियो बनाया और उल्टी रिपोर्ट करने का बोला, आवेदकों ने बताया कि हम लोग डरे हुए थे जिससे हम लोग वीडियो में जो वो लोग बोल रहे थे वही बोला, बाद में इन आरोपियों ने पुलिस की डायल 100 भी बुलाई और हम लोगो को घर भेज दिया। फिर पुलिस ने हम लोगो पर ही 151 की कार्यवाई कर दी और पूरे मामले में पुलिस ने केवल चार लोगों पर हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया है। जबकि घटनाक्रम में 9 आरोपी थे।
मामले में एडिशनल एसपी डॉ संजीव उइके का कहना है कि मामला एससी एसटी का है इसलिए जांच बंडा टीआई कर रहे हैं उन्हें मामले मे बारीकी से जांच करने को निर्देशित किया है।

इन्होंने कहा

मामलें की निष्पक्ष जांच के लिए बंडा एसडीपीओ से बोला गया है चुकी पहले से ही इस मे अपराध दर्ज है आवेदकों द्वारा दिये गए आवेदन को जांच में लिया गया हैं।-

Author

Next Post

अप्रासंगिक होती प्रतियोगी परीक्षाएं और ढहती शिक्षा प्रणाली

Wed Jul 3 , 2024
Post Views: 457 अप्रासंगिक होती प्रतियोगी परीक्षाएं और ढहती शिक्षा प्रणाली (आलेख : संजय पराते) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनएटी) की निष्पक्ष तरीके से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित कर पाने की असफलता ने न केवल इसमें घुसे भ्रष्टाचार को उजागर किया है, बल्कि हमारी समूची शिक्षा प्रणाली के ढहने की […]

You May Like

error: Content is protected !!