फांसी के फंदे पर लटकी मिली परिवार के पांच लोगों की लाशे: मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल

फांसी के फंदे पर लटकी मिली परिवार के पांच लोगों की लाशे: मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल

आलीराजपुर. मध्य प्रदेश के आलीराजपुर से दर्दनाक घटना सामने आई है। राउडी गांव में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है। इसके साथ ही घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची है।

वारदात और अपराध का दौर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं आत्महत्या के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के अलीराजपुर क्षेत्र से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने के रावडी गांव के एक घर में फांसी के फंदे पर 5 लोग झूलते पाए गए हैं।

वारदात और अपराध का दौर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं आत्महत्या के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं…”
मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल
जानकारी के अनुसार गुनेरी पंचायत के राउडी गांव के एक घर में राकेश सिंह, पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर में ही फंदे पर लटके मिले। कुछ ग्रामीणों ने हत्या कर शवों को फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच की जा रही है। आलीराजपुर एसपी राजेश व्यास भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। परिवार के पड़ोस में रहने वाले लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश सिंह किसान थे। सोमवार सुबह राकेश सहित पूरे परिवार के शव फंदे पर लटके मिलने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही साफ हो जाएगा कि यह हत्या है या खुदकुशी।

हत्या का शक
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह जब स्वजन उनके घर पहुंचे तो पांचों के शव फंदे पर लटके मिले। इसके बाद उन्होंने आस-पास के लोगों और पुलिस को इसकी सूचना दी। इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह का कहना है कि यह परिवार खुदकुशी जैसा कदम नहीं उठा सकता है, यह हत्या है। पुलिस को इसकी जल्द जांच करना चाहिए।

Author

Next Post

तांत्रिक बाप बेटे चढ़े पुलिस के हत्थे

Tue Jul 2 , 2024
Post Views: 522 तांत्रिक बाप बेटे चढ़े पुलिस के हत्थे पुलिस ने तंत्रमंत्र भूत बाधा के नाम पर 78 लाख की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार नरसिंहपुर आशीष साहू गोटेगांव विगत दिवस पुलिस अधीक्षक अमितकुमार के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा आमजनों से तंत्र-मंत्र,भूतबाधा के नाम […]

You May Like

error: Content is protected !!