लापरवाही का आलम तो देखिए जिम्मेदारों का, नगर अभी भी जल संकट से जूझ रहा अधिकारी मोन

रायसेन जिले की तहसील बेगमगंज ,,,यूं तो देश के कई हिस्सों के साथ-साथ नगर बेगमगंज में भी मानसूनी बारिश शुरू हो गई है लेकिन लापरवाही का आलम तो देखिए जिम्मेदारों का, के नगर अभी भी जल संकट से जूझ रहा है, पीने के पानी के लिए लोग टैंकर्स पर आधा-आधा दिन लाइन लगाए खड़े हुए हैं, महिलाएं बच्चे अपने-अपने घरों की पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर और प्राइवेट ट्यूबवेल्स पर लाइन लगाकर घरों के लिए पानी की व्यवस्था जुटा रहे हैं, देश में साल में कई चुनाव होते हैं विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव नगर पालिका चुनाव, नगर बेगमगंज में भी हुए, लेकिन चुने हुए प्रतिनिधि शासन प्रशासन के लोग इस भीषण जल संकट को सुलझाने के लिए गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं ,,शासन की ओर से कई योजनाएं चलाकर प्राकृतिक जल स्रोत को सवारने और साफ करके उनसे साफ और शुद्ध जल की व्यवस्था करने के लिए कहा गया, खूब फोटो खींचकर अखबारों में न्यूज़ में दिए गए, लेकिन जल संकट है की नगर बेगमगंज से दूर नहीं हो रहा है, आखिर कहां है वह जिम्मेदार आखिर कहां है वह जनप्रतिनिधि जो अपने नागरिकों के लिए चांद तारे तोड़ कर लाने की बातें करते हैं ,सारे लोग मौन है, ऊपर वाले पर तो सभी आस लगाते हैं, लेकिन ऊपर वाले ने तो अपनी जिम्मेदारी पूरी करना शुरू कर दी है ,बारिश शुरू हो गई लेकिन नीचे वाले जिम्मेदार अपने कर्तव्य का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं, जल संकट की यह स्थिति कई बीमारियों को भी पैदा कर रही है क्योंकि जैसे ही बारिश का पानी नीचे आता है कई तरह के बैक्टीरिया पानी में पैदा हो जाते हैं और ट्यूबवेल और कुओं का पानी दूषित हो जाता है पीने लायक नहीं रहता है, लेकिन वार्ड में टैंकर्स जो भर कर आ रहे हैं वह कभी इस कुऐ का, कभी उस ट्यूबवेल का पानी लेकर आ रहे हैं, जिससे घरों में रहने वाले और उस पानी का इस्तेमाल करने वाले लोग बीमार हो रहे हैं ,लूज मोशन बुखार, बच्चों को फंगल इन्फेक्शन, ऐसी ही कई बीमारियों का शिकार नगर बेगमगंज के लोग हो रहे हैं, यूं तो नगर पालिका बेगमगंज में 18 पार्षद और अध्यक्ष मौजूद हैं, शासन में बैठे लोग और अधिकारी भी मौजूद हैं, पिछले करीब करीब 15 दिन से यह स्थिति नगर में बनी हुई है, नगर बेगमगंज के लिए जल संकट अभिशाप बनता जा रहा है कोई इस और जवाब देह नहीं है,,,

Author

Next Post

राहुल गांधी ने स्पीकर को पत्र लिखकर उनके भाषण के हिस्से हटाए जाने पर आपत्ति दर्ज की है।

Tue Jul 2 , 2024
Post Views: 270 हमारे नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर परिचर्चा में कल सदन में जो वक़्तव्य दिया, उसके कुछ हिस्सों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया।श्री राहुल गांधी ने स्पीकर को पत्र लिखकर उनके भाषण के हिस्से हटाए जाने […]

You May Like

error: Content is protected !!